आज कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात करेंगे प्रधानमंत्री

# ## International

(www.arya-tv.com)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए मंगलवार का दिन भी काफी व्यस्त रहने वाला है। क्लाइमेट समिट के अलावा उनके कई असाइनमेंट हैं। इस दौरान वे कई देशों के राष्ट्रध्यक्षों के साथ मुलाकात करने वाले हैं। इनमें इजराइल के साथ नेपाल और जापान के प्रधानमंत्री भी शामिल हैं।

इसके अलावा वे माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स भी मुलाकात करेंगे। सोमवार को उन्होंने ग्लास्गो क्लाइमेट समिट में दमदार भाषण दिया और बताया कि विकसित देशों से ज्यादा दिक्कतें विकासशील देशों के सामने हैं और जलवायु परिवर्तन में उनकी राय और सहयोग काफी अहम है।

COP26 के इतर मोदी करीब 8 देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात करेंगे। इनमें तीन देशों पर खासतौर पर नजरें रहेंगी। ये हैं- इजराइल, जापान और नेपाल। इजराइल के पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मोदी की काफी अच्छी दोस्ती थी। अब नफ्टाली बेनेट के हाथ में कमान है और मोदी से उनकी यह पहली मुलाकात है। बेनेट ने ग्लास्गो रवाना होने से काफी पहले ही कहा था कि वे भारत के साथ मजबूत रिश्ते रखना चाहते हैं। दोनों देशों के बीच रक्षा और खुफिया जानकारी पर सहयोग की काफी गुंजाइश है। भारत ड्रोन टेक्नोलॉजी पर भी इजराइल की मदद चाहता है।

इसी तरह जापान में भी नई सरकार है और दोनों देशों के बीच संबंधों में नए विस्तार की जरूरत है। नेपाल में चीन का विरोध बढ़ रहा है और भारत चाहता है कि दोनों देशों के बीच जो मुद्दे हैं उन्हें बातचीत से हल किया जाए।

बिल गेट्स से भी मुलाकात
प्रधानमंत्री भारत लौटने से पहले माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स से भी मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात पर भी नजरें रहेंगी। माना जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान भारत में निवेश और विस्तार की संभावनाओं पर गंभीर चर्चा होगी।