आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्राला से टकराई कार, तीन लोगों की मौके पर मौत

UP

(www.arya-tv.com)आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बुधवार दोपहर भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्राला में जा घुसी। इस भीषण भिड़ंत में कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक युवक घायल है। उसकी हालत नाजुक बताई गई है। उसे फतेहाबाद में भर्ती करवाया गया है। कार का रजिस्ट्रेशन सीतापुर जिले का है।

बुधवार को लखनऊ से आगरा की ओर आ रही मारुति कार लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर फतेहाबाद क्षेत्र में माइल स्टोन 29 के पास रोड किनारे खड़े ट्राला में बेकाबू होकर घुस गई। हादसे की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार सवार चारों लोगों को बाहर निकाला। हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल था। एंबुलेंस बुलाकर घायल को हॉस्पिटल भेजा गया।

कार में मिले कागजों के आधार पर पुलिस ने बताया कि कार सीतापुर के सिंधौली निवासी नरेश चन्द्र कन्नौजिया के नाम से पंजीकृत है। कार की खिड़कियां काटकर शव निकाले गए। सीतापुर पुलिस को सूचना दे दी जा चुकी है।