अवैध टाउनशिप तोड़ने गए दस्ते को प्रापर्टी डीलरों दौड़ाया

Lucknow

(www.arya-tv.com)  हरदोई रोड पर मछली मंडी के बगल विकसित हो रही अवैध टाउनशिप तोड़ने पहुंचे एलडीए के इंजीनियरों व अधिकारियों को मंगलवार को प्रॉपर्टी डीलरों ने दौड़ा लिया। इंजीनियर किसी तरह से वहां से जान बचाकर भागे।

बाद में संयुक्त सचिव ऋतु सुहास के साथ दोबारा मौके पर पहुंचे तो फिर जमकर हंगामा हुआ। एलडीए ने प्रापर्टी डीलर नसीम अंसारी के खिलाफ एफआईआर के लिए तहरीर दी है।एलडीए का प्रवर्तन दस्ता मंगलवार को हरदोई रोड पर मछली मंडी के बगल में यादव बाजार के सामने विकसित हो रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कराने पहुंचा। इंजीनियर यहां पहुंचे तो प्रॉपर्टी डीलर नसीम अंसारी ने समर्थकों के साथ घेर लिया। काफी गाली गलौज व हंगामा करने लगे। प्रॉपर्टी डीलर ने सैकड़ों लोगों को बुला लिया। भीड़ ने इंजीनियरों को दौड़ा लिया। जिससे वह जान बचाकर मौके से भागे। फिर संयुक्त सचिव ऋतु सुहास को फोन किया। कुछ देर बाद फिर इंजीनियरों के साथ मौके पर पहुंची। लेकिन फिर हंगामा शुरू हो गया। प्रॉपर्टी डीलरों व उनके गुर्गों ने संयुक्त सचिव को भी घेर लिया। फिर हंगामा व गाली गलौज होने लगी। एलडीए ने यहां अवैध कालोनी की नोटिस लगा दी है। प्रॉपर्टी डीलर नसीम अंसारी के खिलाफ एफआईआर के लिए तहरीर दी गयी है।

अधिशासी अभियंता ने पहले ले ली छुट्टीक्षेत्र का काम देख रहे अधिशासी अभियंता ओपी मिश्रा पहले से ही छुट्टी पर चले गए थे। इसकी वजह से वह मौके पर नहीं पहुंचे। केवल अवर व सहायक अभियंता ही मौके पर थे। संयुक्त सचिव ने कहा कि अगर वह मौके पर न पहुंचती तो बड़ी घटना हो जाती। क्योंकि पुलिस बल नहीं था। मारपीट हो जाती है। उन्होंने कहाकि अवैध कॉलोनी को दोबारा गिराया जाएगा।