करीना कपूर के कजिन अरमान जैन मंगेतर अनीसा मल्होत्रा के साथ शादी के बंधन में बंध गए। जिसमें लगभग पूरा बॉलीवुड उमड़ा था। एक बार फिर शादी समारोह के बाद रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड हस्तियों का खूूबसूरत अंदाज देखने को मिला। वहीं करीना कपूर और करिश्मा ने कजिन की रिसेप्शन पार्टी में डांस कर समां बांध दिया।
कजिन की शादी में पहुंची करीना कपूर जहां पीले रंग की साड़ी में तैयार थीं। वहीं रिसेप्शन पार्टी के लिए उन्होंने हरे और ग्रे रंग के लहंगे को चुना था। बात करें मेकअप की तो बिल्कुल ही सिंपल मेकअप और बालों को बस हल्का सा पिनअप करके तैयार हुईं करीना बेहद खूबसूरत लग रहीं थीं।
वहीं करिश्मा कपूर सिल्वर और क्रीम रंग के लहंगे और साथ में लांग जैकेट के साथ तैयार हुईं थी। जबकि करिश्मा कपूर की बेटी ने भी सिल्वर रंग के लहंगे पहन रखा था। जिसमें दोनों मां-बेटी का लुक खूबसूरत दिख रहा था।
बात करें मेकअप की तो ड्रेस के हिसाब से लाइट मेकअप स्लीक बन और कानों में ईयरिंग पहने करिश्मा का लुक लाजवाब दिख रहा था। वहीं हाथों में मैचिंग पोटली बैग लिए करिश्मा ने लुक को पूरा किया था।
करिश्मा और करीना कपूर ने अपने कजिन अरमान जैन की शादी के लिए डांस परफार्मेंस भी दी थी। जिसमें उनका साथ दिया करन जौहर ने। दोनों बहनों ने मिलकर बोले चूड़ियां बोले कंगाना गाने पर डांस किया।