supreme_court_arya_tv

अयोध्या मामले में आज भी हलचल, चर्चा कर रहे हैं जज

# ## Lucknow National UP

लखनऊ। अयोध्या विवाद में आज भी सबसे बड़ी अदालत में हलचल रहेगी। गुरुवार को केस से जुड़े सभी पहलुओं पर जज चर्चा करेंगे। बुधवार को चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के सख्त निर्देश के बाद सुनवाई पूरी हो गई थी। अब सिर्फ फैसला आना बाकी है।

आरएसएस ने कहा ‘ये मुद्दा राजनीतिक नहीं राष्ट्र के भरोसे का फैसला है।
स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा ‘उम्मीद है सब उत्तम होगा’