(www.arya-tv.com)अमेरिका में बड़े पैमाने पर कोरोना टीकाकरण के अच्छे नतीजे सामने आ रहे हैं। अमेरिकी खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इन दिनों अमेरिका के ज्यादातर राज्यों का मौसम सुहाना है। इसलिए 4 करोड़ अमेरिकी पर्यटन यात्रा पर निकल गए हैं। उन्हें समुद्र तटों, ऐतिहासिक और संुदर स्थानों की सैर करते देखा जा सकता है।
एयरपोर्ट्स पर हजारों लोगों की भीड़ देखी जा सकती है। खास बात यह है कि बाहर निकलने के लिए मास्क जरूरी नहीं है। अमेरिका में सोमवार (31 मई) को मेमोरियल डे मनाया जाएगा। जगह-जगह इस उत्सव की तैयारी चल रही है। बता दें कि अमेरिका के 13.4 करोड़ यानी 40% से ज्यादा लोग कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं।
कैलिफोर्निया, फ्लोरिडा में भारी भीड़
ज्यादातर अमेरिकी कैलिफोर्निया और फ्लोरिडा के पर्यटन स्थलों की सैर करने जाते हैं। दोनों राज्यों में शनिवार को समुद्र तटों समेत अन्य स्थानों पर हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। हालांकि, इस बार फ्लोरिडा में 90 के दशक की तुलना में थोड़ी ज्यादा गर्मी है।