अमेठी में ट्रक और बोलेरो की भिड़ंत, प्रधान पति समेत 6 की मौत

Agra Zone

अमेठी। जिले में एक भीषण हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। अमेठी-गौरीगंज मार्ग पर बारामासी बाजार के समीप सोमवार देर रात ट्रक और बोलेरो की आमने-सामने हुई भिड़ंत में छह लोगों की जान चली गई। सभी लोग देर रात गौरीगंज से वापस अपने गांव जा रहे थे।

कोतवाली क्षेत्र के गांव भरेथा निवासी प्रधान पति कल्पनाथ कश्यप (45), भाई धीरज कश्यप (50), गांव निवासी श्रीचंद्र कश्यप (55), बैजनाथ (45), हथकिला निवासी सुरेंद्र कश्यप (48) व गुंगवाछ निवासी चालक मनोज ऊर्फ मोनू यादव (25) देर रात बोलेरो से गौरीगंज गए थे। यहां वे संयुक्त जिला अस्पताल असैदापुर में अपने रिश्तेदार को देख कर सभी वापस घर लौट रहे थे। देर रात रास्ते में बारामासी बाजार के समीप अमेठी की ओर से आ रहे ट्रक और बोलेरो की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि घटना स्थल पर ही चालक सहित चार लोगों की मौत हो गई। इसमें श्रीचंद्र ने जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया और बैजनाथ की मौत ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते में हो गई। सीओ अमेठी पीयू्ष कांत राय ने बताया कि सभी मृतकों के शवों का पीएम के लिए भेजा गया है। वहीं ट्रक चालक घटना के बाद से फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।