अमेजन प्राइम वीडियो की ओर से कराए गए कार्यक्रम में बॉलीवुड के कई सारे सितारों ने शिरकत की। जिसमें बादशाह शाहरुख खान से लेकर फरहान अख्तर, विद्या बालन, भूमि पेडनेकर पहुंचे। इस इवेंट को अमेजन के सीईओ जेफ बेजॉस के स्वागत के लिए किया गया था। इस खास इवेंट में भूमि पेडनेकर का लुक सबसे ज्यादा दिलचस्प लगा। शिमरी साड़ी में पहुंची भूमि बहुत ही खूबसूरत लग रहीं थीं।
मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई शिमरी ग्रे रंग की साड़ी में भूमि इवेंट में पहुंची थी। जिसमें उनका लुक पहले से बेहद खूबसूरत नजर आ रहा था। डीप वी नेकलाइन वाले स्लीवलेस ब्लाउज को इस शिमरी सिकुइन साड़ी के साथ मैच किया गया था।
बात करें मेकअप की तो नेचुरल पिंक लिप्स और सॉफ्ट पिंक ब्लश के साथ ही आंखों का मेकअप परफेक्ट था, जिसके साथ किसी भी तरह की एक्सेसरीज को कैरी नहीं किया गया था। 
वहीं अनन्या पांडे का क्यूट लुक भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है। डायरेक्टर अली अब्बास जफर के जन्मदिन पर पहुंची अनन्या ने कलरफुल शार्ट मोनोक्रोम ड्रेस पहन रखी थी। जिसमें नीचे की तरफ फर लगा हुआ था। जिसमें अनन्या पांडे का लुक क्यूट नजर आ रहा है।
