दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के संस्थापक व सीईओ जेफ बेजोस मंगलवार को भारत पहुंच गए। तीन दिवसीय दौरे पर भारत आए बेजोस सबसे पहले राजधानी नई दिल्ली में राजघाट स्मारक पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। बेजोस इस दौरान भारतीय परिधान में नजर आए।
बेजोस ने इसका एक वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, ऐसे व्यक्ति को श्रद्धांजलि दी जिसने सही मायनों में दुनिया को बदल दिया। बेजोस यहां बुधवार से शुरू होने वाले छोटे और मध्यम व्यवसायों के लिए ऑनलाइन रिटेलर के दो दिवसीय सम्मेलन में भाग लेने आए हैं।
बता दें कि ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ जारी व्यापारी संगठनों के विरोध के बीच बेजोस भारत दौरे पर आए हैं। अमेजन द्वारा 15-16 जनवरी को आयोजित होने वाले ‘संभव’ कार्यक्रम में वो हिस्सा लेंगे। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित फिल्म व उद्योग जगत की कई मशहूर हस्तियों से मुलाकात करेंगे।
जेफ बेजोस 15 जनवरी को भारत में अपनी तीन दिवसीय यात्रा आरंभ करेंगे। उनके इस दौरे की योजना पूरी तरह से बनी हुई है। वह भारत में चल रहे अमेजन के सभी कार्यों की समीक्षा करेंगे और साथ ही नई योजनाएं भी बनाएंगे।
इसके साथ ही वह रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के साथ मिलकर महत्वपूर्ण विषयों पर बात करेंगे। संभव कार्यक्रम में छोटे और मझोले कारोबारियों को बुलाया गया है, जो कि कंपनी के सैलर नेटवर्क से जुड़े हुए हैं।
शाहरुख खान के साथ साझा करेंगे मंच
बेजोस के इस दौरे की सबसे खास बात हिंदी सिनेमा के कलाकारों से मुलाकात करना है। भारत में चलने वाला ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो भी अमेजन का हिस्सा है। यही प्राइम वीडियो एक मेगा इवेंट आयोजित करने जा रहा है। इसमें जेफ अभिनेता शाहरुख खान के साथ मंच साझा करेंगे।
इस इवेंट के बारे में बताते हुए विश्वसनीय सूत्रों ने कहा, ‘शाहरुख एक आकर्षक और मजाकिया किस्म के इंसान हैं, और जेफ बेजोस जैसे व्यापारिक व्यक्ति के साथ बातचीत करने के लिए एकदम सही व्यक्ति हैं। जेफ भी बहुत अच्छी बातें करते हैं। इसलिए, दोनों को साथ देखा जाना एक ऐतिहासिक पल होगा।’
बेघर लोगों के पुनर्वास के लिए बेजोस ने दिए थे अरबों रुपये
बता दें कि दुनिया के दूसरे नंबर के सबसे अमीर शख्स और अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस परोपकारी भी हैं। पिछले वर्ष बेजोस ने छह अरब रुपये से ज्यादा (9.58 करोड़ डॉलर) रुपये बेघर लोगों के पुर्नवास के लिए दान में दिए थे। यह राशि अमेरिका के 32 संगठनों को दी गई है, जो इस तरह के कार्यों में लगी है।
इसके अलावा जेफ बेजोस ने 2000 करोड़ डॉलर परोपकारी कार्यों पर खर्च करने के लिए प्रस्तावित किए हैं। इनमें से एक हजार करोड़ डॉलर बेघर लोगों के लिए और एक हजार करोड़ डॉलर निम्न आय वर्ग के लिए स्कूल खोलने के रखे हैं। जेफ बेजोस की कुल नेटवर्थ 10900 करोड़ डॉलर है। यह विश्व के सबसे अमीर शख्स बिल गेट्स की नेटवर्थ से थोड़ी कम है। बिल गेट्स माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक हैं और परोपकारी संस्था बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के को-चेयरमैन भी हैं।
व्यापारी महासंघ ने कहा, बेजोस से पहले हमसे मिलें प्रधानमंत्री
दूसरी ओर, अखिल भारतीय व्यापारी महासंघ (कैट) ने प्रधानमंत्री मोदी से मांग की है कि उन्हें बेजोस से पहले संघ के प्रतिनिधिमंडल को मिलने का मौका देना चाहिए। कैट महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने इस संभावित मुलाकात को लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मिलने का अवसर देने की मांग की है। खंडेलवाल ने कहा कि हम उन्हें बताएंगे कि किस तरह अमेजन व फ्लिपकार्ट छोटे कारोबारियों को खत्म कर रही हैं और सरकार के राजस्व को चपत लगा रही हैं।
