अमिताभ बच्चन को लेकर ये विवादित बयान दे चुके हैं अमर सिंह

Fashion/ Entertainment

राज्यसभा सांसद अमर सिंह एक वीडियो की वजह से सुर्खियों में हैं। इस वीडियो में अमर सिंह ने बच्चन परिवार से माफी मांगी है। अमर सिंह ने यह वीडियो सिंगापुर से साझा किया है। ये वीडियो इस वजह से भी ज्यादा चर्चा में है क्योंकि एक वक्त ऐसा था जब अमिताभ बच्चन और अमर सिंह की दोस्ती काफी गहरी थी। हालांकि निजी कारण की वजह से दोनों के रिश्ते में कड़वाहट आठ साल पहले आ गई थी। इसके बाद दोनों कभी भी एक साथ नजर नहीं आए। दोनों की दोस्ती में दरार आने के बाद बिग बी ने तो कभी भी अमर सिंह के बारे में कुछ नहीं कहा लेकिन अमर सिंह लगातार बच्चन परिवार पर कटाक्ष करते रहे। जानिए अमर सिंह ने के वो चार बयान जिसमें उन्होंने बच्चन परिवार पर तीखी टिप्पणी की थी।
फेसबुक पर एक वीडियो साझा करके अमर सिंह ने कहा था- ‘आप मां हैं, पत्नी हैं। मां और पत्नी के हाथ में सामाजिक रिमोट होता है। आप अपनी पति से क्यों नहीं कहतीं कि जुम्मा चुम्मा दे दे न करें। आप अपने पति से क्यों नहीं कहतीं कि बारिश में भीगती नायिका के साथ आज रपट जाए तो न करें। आप अपनी पुत्रवधू को क्यों नहीं कहतीं कि ऐ दिल है मुश्किल फिल्म में जो परिदृश्य उन्होंने किए हैं वो न करें। आप क्यों नहीं सलाह देतीं कि वो लो शुरू हो गई अब प्यार की दांस्ता अब न करें।’
इसी वीडियो में अमर सिंह ने अभिषेक बच्चन पर भी टिप्पणी की थी। अमर सिंह ने कहा था- ‘आप अपने बेटे अभिषेक को क्यों नहीं कि वो ऐसा दृश्य न करें धूम में जिसमें नायिका लगभग नग्न हो जाती है। उन दृश्यों को देखकर युवा मानस पटल पर क्या अच्छा प्रभाव पड़ेगा, बड़ी अच्छी संस्कृति पड़ेगी।’
साल 2015 में अमर सिंह ने अंग्रेजी अखबार टेलीग्राफ को दिए एक इंटरव्यू के दौरान बच्चन परिवार पर निशाना साधा था। अमर सिंह ने कहा था- ‘मैंने उनके लिए जो भी किया मुझे उस पर किसी प्रकार का कोई अफसोस नहीं हैं और जब आप कोई काम अपने परिवार के लिए करते हैं तो उसमें अफसोस होना भी नहीं चाहिए। अमिताभ ने मुझ पर यह आरोप लगाया कि मेरी वजह से सहारा बोर्ड से उनके परिवार की छुट्टी हुई। अगर मैंने बच्चन से कहा था कि कभी उस कार में मत बैठें, जिसके बारे में आप यह न जानें कि उसका ड्राइवर कौन है। अगर मैंने उन्हें चेताया न होता तो आज पूरा परिवार जेल में होता।’
साल 2018 में उत्तराखंड ज्योतिष परिषद के तत्वाधान में आयोजित ज्योतिष संगोष्ठी अमर सिंह ने अमिताभ बच्चन पर तंज कसा था। उन्होंने जीवन के तमाम खट्टे-मीठे अनुभवों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा था- ‘ऐसा कोई सगा नहीं, जिसने मुझे ठगा नहीं।’ इसके साथ ही अमिताभ की दोस्ती का जिक्र करते हुए कहा था- ‘एक बार जब मैं उनके घर बैठा था तो बैंक के अधिकारी अपना कर्ज वसूलने आए थे और उनसे तकादा कर रहे थे। तब मैंने बड़ी रकम देकर अमिताभ की मदद की थी। उन्होंने कहा कि हालांकि, बाद में अमिताभ बच्चन से भी उन्हें दोस्ती का अच्छा सिला नहीं मिला।’