अमिताभ और सोनाक्षी बने साल 2019 के सबसे चर्चित सितारे

Fashion/ Entertainment

ये साल खत्म होने वाला है। इससे पहले सोशल मीडिया पर पूरे साल की हलचल का ब्योरा आने लगा है । टि्वटर इंडिया ने #ThisHappened2019 नाम से हैशटैग शुरू किया है। इस हैशटैग के चलते टि्वटर ने बताया कि मनोरंजन जगत के कौन से सितारों ने इस साल सबसे ज्यादा ट्वीट किए । इसमें सबसे पहला नाम अमिताभ बच्चन और सोनाक्षी सिन्हा का है ।
अमिताभ और सोनाक्षी ने साल 2019 में सबसे ज्यादा ट्वीट किए हैं । टि्वटर ने पहले महिला सितारों की लिस्ट शेयर की फिर पुरुष सितारों की । महिला सितारों में सबसे पहला नाम सोनाक्षी सिन्हा का है । इसके बाद अनुष्का शर्मा का नाम आता है । टि्वटर की इस लिस्ट में लता मंगेशकर, प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट का नाम शामिल है ।
वहीं पुरुष सितारों की बात करें तो इसमें सबसे ऊपर अक्षय कुमार हैं । फिर सलमान खान, अक्षय कुमार, विक्की कौशल, एआर रहमान और शाहरुख खान का नाम आता है । मनोरंजन जगत के अलावा टि्वटर इंडिया ने राजनिति और खेल के बड़े नामों की भी लिस्ट जारी की है ।
इस लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर विराट कोहली और पीवी सिंधु तक शामिल हैं । बात करें अमिताभ बच्चन की तो वो इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग कर रहे हैं ।
वहीं सोनाक्षी अब फिल्म ‘दबंग 3’ में नजर आएंगी । ये फिल्म इसी महीने के आखिर में रिलीज होगी । सोनाक्षी ने फिल्म ‘दबंग’ से डेब्यू किया था । अब वो सलमान खान के साथ इसकी तीसरी सीरीज में रज्जो का किरदार निभाते दिखेंगी।