अमानतुल्लाह की जीत पर मेरठ में परिजन मना रहे थे जश्न, UP पुलिस ने कर दी पिटाई

# ## Lucknow National UP

नई दिल्ली। दिल्ली की ओखला सीट से चुनाव जीतने वाले आप विधायक अमानतुल्लाह खान के परिजनों से पुलिस द्वारा पिटाई करने का आरोप लगा है। हालांकि पुलिस इसे सिरे से खारिज कर रही है।

दरअसल दिल्ली में मंगलवार को केजरीवाल को प्रचंड बहुमत मिला है। ओखला सीट से अमानतुल्लाह खान भी जीते हैं। उनके परिजन उत्तर प्रदेश के मेरठ में रहते हैं। अमानतुल्लाह की जीत पर मेरठ के परीक्षितगढ़ क्षेत्र के आगवानपुर गांव में परिजनों और रिश्तेदारों ने जश्न मनाया। आरोप है कि इस दौरान पुलिस ने उनकी पिटाई की है। यह आरोप अमानतुल्लाह खान के परिजनों और रिश्तेदारों ने खुद वीडियो जारी कर लगाया।

अमानतुल्लाह खान के परिजनों और रिश्तेदारों का कहना है कि योगी की पुलिस ने मारपीट करने के साथ अभद्रता भी की।उनका आरोप है कि हम दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट से अमानतुल्लाह खान की जीत पर जश्न मना रहे थे और मिठाई बांट रहे थे, तभी पुलिस वहां पहुंची और अभद्रता व मारपीट की।

वहीं, यूपी पुलिस ने मारपीट करने के आरोप को सिरे से खारिज किया है। पुलिस ने सफाई दी कि बिना अनुमति के जुलूस निकला जा रहा था। उनको यह समझाया गया है कि ऐसा कोई काम न करें, जिससे माहौल खराब हो. इसके बाद उनको सिर्फ रोका गया है। पुलिस का कहना है कि बिना इजाजत जुलूस निकालने के आरोप में मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की विवेचना की जा रही है और मारपीट के आरोप निराधार हैं।