अभी-अभी: यूएई तट के पास टैंकर में लगी आग, दो भारतीय नाविकों की मौत

International

पनामा-ध्वज वाले टैंकर में संयुक्त अरब अमीरात के तट के पास आग लगने से दो भारतीय नाविकों की मौत हो गई और कई अन्य लापता बताए जा रहे हैं। खलीज टाइम्स की खबर के मुताबिक भूमि व समुद्री परिवहन के संघीय प्राधिकरण ने बताया कि टैंकर में बुधवार शाम आग लगी थी। उस समय टैंकर यूएई तट से 21 मील दूर था। दमकल कर्मियों ने तुंरत उस पर काबू पा लिया था।

https://twitter.com/FirasMaksad/status/1222577556651741186

 

प्राधिकरण ने कहा कि लापता लोगों की तलाश जारी है। प्राधिकरण ने एक बयान में कहा कि सूचना मिलने के बाद बचाव एवं आपात प्रतिक्रिया दलों ने चालक दल के सदस्यों को बचाया।

समाचार पत्र ने सूत्रों के हवाले से कहा कि हादसे के वक्त टैंकर में 12 चालक दल के सदस्य सहित 55 लोग सवार थे। हादसे में दो भारतीयों की मौत हो गई और दो अन्य की हालत गंभीर है। वहीं अन्य 10 लापता बताए जा रहे हैं।