अभी-अभी: झांसी में स्टोन क्रेशर की दीवार गिरने से पांच मजदूरों की मौत

UP Varanasi Zone

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के अंतर्गत आने वाले बरुआसागर थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन दीवार गिरने के कारण पांच मजदूरों की मौत हो गई है। मरने वालों में दो पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं। मृतकों की पहचान सुखलाल, कमलेश, सुनीता, पूजा व उमा के रूप में हुई है।

इसके साथ ही कई मजदूरों के मलवे में दबे होने की आशंका भी जताई जा रही है। घायलों को झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां आईजी, एसएसपी व डीएम ने पहुंचकर उनके उपचार की जानकारी ली। सूचना मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं संबंधित थाने के सिपाही और अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

आसपास के लोगों ने बताया कि यहां स्टोन क्रशर की दीवार पर कुछ मजदूर प्लास्टर कर रहे थे उसी दौरान यह हादसा हुआ। मौके पर राहत बचाव कार्य शुरू किया गया है। इस बात की आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।