जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर नगरोटा में 31 जनवरी को हुए हमले की जांच कर रही पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं। इस दौरान पकड़े गए तीन ओजीडब्ल्यू से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने पुलवामा जिले से जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर जाहिद शेख के भाई शोएब मंजूरी को गिरफ्तार किया है।
सूत्रों का कहना है कि पुलवामा जिले के करीमाबाद में छापा मारकर पुलिस ने शोएब मंजूर को गिरफ्तार किया है। बताते हैं कि वह घुसपैठ कर आने वाले पाकिस्तानी आतंकियों को रिसीव करने के साथ-साथ उनके ठहरने तथा खाने का इंतजाम करता था।
बताते हैं कि नगरोटा हमले में पकड़े गए समीर अहमद डार ने शोएब का नाम लिया था। शोएब सक्रिय ओजीडब्ल्यू है। उसने पिछले साल दिसंबर में तीन पाकिस्तानी आतंकी अपने घर ठहराए थे। पुलिस शोएब से पूछताछ कर अन्य जानकारियां जुटा रही हैं।
खौड़ इलाके में दफनाए गए आतंकियों के शव, दो बार किया गया पोस्टमार्टम
जम्मू के नगरोटा में मारे गए आतंकियों के शव खौड़ क्षेत्र में रविवार को कड़ी सुरक्षा में दफन कर दिए गए। इससे पहले आतंकियों का दो बार पोस्टमार्टम किया गया। दरअसल, पहले दिन पोस्टमार्टम के दौरान आतंकियों के फिंगर प्रिंट और कुछ सैंपल लिए जाने बाकी रह गए थे। इस कारण शवों को दोबारा अस्पताल ले जाकर पोस्टमार्टम कराया गया।
पोस्टमार्टम के दौरान आतंकियों का विसरा और डीएनए सैंपल भी लिए गए हैं। जानकारी के अनुसार आतंकियों के पास मिला बारूद जांच के लिए जम्मू एफएसएल भेजा गया है, जबकि खून के धब्बों सहित आतंकियों के अन्य सैंपल जम्मू से बाहर भेजे जाएंगे। डीएनए के सैंपल कश्मीर भेजे जाएंगे।