अभी-अभी: अहमदाबाद से आगरा के लिए रवाना हुए ट्रंप-मेलानिया

# ## National

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम के दौरान आतंकवाद और कट्टर इस्लाम पर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि हमने आईएस के दरिंदे बगदादी को मार गिराया। उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि हम आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ाई लड़ेंगे। अपने संबोधन में उन्होंने होली-दीवाली, भांगड़ा, तेंदुलकर-कोहली का जिक्र करके भारतीयों का दिल छूने की कोशिश की। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम आतंकवाद को हराने में साथ हैं। अमेरिका भारत का सबसे भरोसेमंद साथी है।

आगरा के लिए रवाना हुए ट्रंप-मेलानिया
अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति अपने परिवार के साथ आगरा के लिए रवाना हो गए हैं। थोड़ी देर बाद वे दुनिया के सात अजूबों में शामिल ताजमहल का दीदार करेंगे।

अमेरिका के साथ सबसे ज्यादा युद्धाभ्यास करता है भारत: मोदी
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के संबोधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ट्रंप ने भारत का गौरव बढ़ाया है। भारत सबसे ज्यादा अमेरिका के साथ युद्धाभ्यास करता है। आज जिस देश के साथ भारत का सबसे व्यापक अनुसंधान और विकास साझेदारी पार्टनरशिप है- वो अमेरिका है। आज भारत एक साथ सबसे ज्यादा उपग्रह भेजने का विश्व रिकॉर्ड ही नहीं बना रहा, बल्कि आज भारत सबसे तेज फाइनेंशियल इंक्लूजन करके भी विश्व रिकॉर्ड बना रहा है। हर क्षेत्र में हमारी दोस्ती का दायरा बढ़ रहा है। नई चुनौतियां बदलाव की नींव रख रही हैं। दशक की शुरुआत में ट्रंप का भारत आना सम्मान की बात। अमेरिका भारत का सबसे भरोसेमंद साथी है। आतंकवाद को हराने में हम साथ हैं। दोनों देशों का डिजिटल सहयोग बढ़ेगा।

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को लेकर हैं प्रतिबद्ध: डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत और अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ लड़ने और अपनी सीमाओं को सुरक्षित रखने के प्रति प्रतिबद्ध हैं। कट्टर इस्लामिक आतंकवाद से अपने नागरिकों को बचाने के लिए हम दोनों साथ मिलकर काम करेंगे। हमने आईएसआईएस दरिंदे बगदादी को मार गिराया। हम पाकिस्तान के साथ मिलकर सीमा पार आतंकवाद को रोकने की कोशिश करेंगे। ट्रंप ने इसरो के चंद्रयान मिशन का जिक्र करते हुए कहा कि हम भारत के साथ अपने अतंरिक्ष कार्यक्रम को बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि भारत भविष्य में और तेज रफ्तार से आगे बढ़ेगा।

ट्रंप ने शाहरुख से लेकर कोहली और भांगड़ा से दिवाली तक का किया जिक्र
मोटेरा स्टेडियम में अपने संबोधन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शाहरुख खान की फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे और अमिताभ बच्चन-धर्मेंद्र की फिल्म शोले, क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली, भांगड़ा डांस, भारत के रंगों के त्योहार होली और दीपों के त्योहार दीवाली का जिक्र करके भारतीयों का दिल छूने की कोशिश की।

मोदी के नेतृत्व में तेजी से बढ़ रहा है भारत: डोनाल्ड ट्रंप
ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। ज्यादातर घरों में लोग गैस पर खाना बना रहे हैं। भारत में काफी सारी विविधताएं हैं लेकिन फिर भी यहां के लोगों की एकता विश्व में एक मिसाल है।

भारत की इज्जत करता है अमेरिका
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा, ‘अमेरिका भारत से प्यार, उसकी इज्जत करता है और भारत के लोगों का हमेशा वफादार और निष्ठावान दोस्त बना रहेगा। हम हमेशा भारत के इस भव्य स्वागत को याद करेंगे। भारत हमारे दिल में विशेष स्थान रखता है। पीएम मोदी ने अपना करियर चाय वाले के तौर पर शुरू किया था, उन्होंने एक चाय बेचनेवाले का काम किया है। इससे पता चलता है कि भारतीय किसी भी मुकाम पर पहुंच सकते हैं। हर कोई उनसे प्यार करता है लेकिन मैं आपको बता दूं वह बहुत मजबूत हैं।’

दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र एक मंच पर हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘ट्रंप का दौरा परिवार की मिठास दे रही है। भारत और अमेरिका की दोस्ती गहरी हुई। आज दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र एक मंच पर हैं। हर जगह भारत की विविधता के रंग हैं। विविधता से भरे भारत में ट्रंप का स्वागत है। अमेरिका की प्रथम महिला का भारत आना सम्मान की बात है। जेरेड और इवांका को यहां देखकर खुशी हो रही है। पूरा भारत ट्रंप का स्वागत कर रहा है। बहुत कुछ है जो हम साझा करते हैं। जैसे की- साझा मूल्य और आदर्श, उद्यम और नवाचार की साझा भावना। साझा किए गए अवसर और चुनौतियां, साझा आशाएं और आकांक्षाएं। वहां स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी है और यहां स्टैच्यू ऑफ यूनिटी है।’

नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम का हुआ आगाज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम का आगाज करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि पांच महीने पहले का इतिहास खुद को दोहरा रहा है। मैंने हाउडी मोदी से अमेरिकी यात्रा की शुरुआत की थी और आज मेरे दोस्त राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नमस्ते ट्रंप के लिए अहमदाबाद आए हैं।

नमस्ते ट्रंप से गूंजा पूरा स्टेडियम
प्रधानमंत्री मोदी और डोनाल्ड ट्रंप मोटेरा स्टेडियम पहुंच गए हैं। दोनों नेताओं ने नमस्ते ट्रंप क्रार्यक्रम की आगाज कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘भारत माता की जय’ और ‘इंडिया-यूएस फ्रेंडशिप लॉन्ग लिव’ के नारे लगवाए।

मोटेरा स्टेडियम पहुंचे मोदी-ट्रंप, शाह से मिलवाया
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, अपनी पत्नी मेलानिया के साथ अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम पहुंच गए हैं। यहां प्रधानमंत्री ने ट्रंप को गृह मंत्री अमित शाह से मिलाया। स्टेडियम में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल और राज्यपाल आचार्य देवव्रेत भी मौजूद हैं।

मोटेरा स्टेडियम पहुंचे मोदी-ट्रंप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ मोटेरा स्टेडियम पहुंच गए हैं। वह यहां ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

आंगतुक पुस्तिका में गांधी का नहीं किया जिक्र
साबरमती आश्रम में ट्रंप ने नरेंद्र मोदी को अच्छा दोस्त बताया और इस यात्रा के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। हालांकि उन्होंने आंगतुक पुस्तिका में महात्मा गांधी के बारे में कुछ नहीं लिखा।

मोटेरा स्टेडियम के लिए रवाना हुए मोदी-ट्रंप
ट्रंप ने साबरमती आश्रम की आगंतुक पुस्तिका में लिखा, ‘मेरे अच्छे दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शानदार यात्रा के लिए धन्यवाद।’ इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ मोटेरा स्टेडियम के लिए रवाना हो गए हैं। वह यहां नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

ट्रंप और मेलानिया ने चलाया चरखा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ने साबरमती आश्रम में चरखा चलाया। प्रधानमंत्री मोदी ने आश्रम में दोनों का स्वागत किया। 1917 में महात्मा गांधी ने इस आश्रम की स्थापना की थी। मेलानिया और ट्रंप ने आगंतुक पुस्तिका में संदेश भी लिखा।

साबरमती पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साबरमती आश्रम पहुंच गए हैं। उन्होंने यहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, उनकी पत्नी मेलानिया, बेटी और दामाद का स्वागत किया।

साबरमती आश्रम के लिए रवाना हुए मोदी-ट्रंप
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हवाईअड्डे से साबरमती आश्रम के लिए रवाना हो गए हैं। प्रधानमंत्री ने हवाईअड्डे पर प्रोटोकॉल तोड़कर उनका स्वागत किया था।

पांचवी बार ट्रंप से मिले मोदी
मोदी और ट्रंप ने सोमवार को पांचवी बार मुलाकात की। ट्रंप दो बार मोदी का वाशिंगटन में स्वागत कर चुके हैं। वहीं पिछले साल ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम में पहुंच कर उन्होंने अपने सहयोगियों को चौंका दिया था। वहीं मोदी को पहली बार ट्रंप का भारत में स्वागत करने का मौका मिला है। इस यात्रा से दोनों देशों के रिश्तों और मजबूत होंगे।

ट्रंप का एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
हवाईअड्डे पहुंचने पर डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया का भव्य स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर उनका स्वागत किया।

प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे अहमदाबाद हवाईअड्डे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद हवाईअड्डे पहुंच गए हैं। वह प्रोटोकॉल तोड़कर उनका स्वागत करने के लिए पहुंचे हैं।

अहमदाबाद पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, अपनी पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका, दामाद जेरेड कुशनेर और शीर्ष अधिकारियों के साथ अहमदाबाद हवाईअड्डे पर पहुंच गए हैं। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर उनका स्वागत करेंगे।

अतिथि देवो भव: प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने ट्रंप के ट्वीट के जवाब में लिखा, अतिथि देवो भव:।

सौरव गांगुली और जय शाह पहुंचे मोटेरा स्टेडियम
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली और बीसीसीआई सचिव जय शाह अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंच गए हैं।

ट्रंप का विमान भारतीय वायुसीमा में दाखिल
ट्रंप का विमान भारतीय वायुसीमा में दाखिल हो गया है। थोड़ी देर में वो अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।

मोटेरा स्टेडियम में कलाकारों का नृत्य प्रदर्शन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप के आगमन से पहले अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में कलाकारों के एक समूह द्वारा नृत्य प्रदर्शन जारी है।

अहमदाबाद में छाए भारत-अमेरिकी संबंधों का बखान करते इश्तेहार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे के मद्देनजर अहमदाबाद में सभी ओर विविध इश्तेहार लगाए गए हैं जिनमें भारत और अमेरिका के बीच संबंध, लोकतंत्र आदि का बखान किया गया है। मसलन एक पोस्टर में लिखा है ‘दुनिया का सबसे पुराना लोकतंत्र मिलेगा दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र से’। वहीं ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम से जुड़े किसी भी पोस्टर पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की तस्वीर नहीं है।

अहमदाबाद पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंच गए हैं। थोड़ी देर में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, पत्नी मेलानिया, बेटी-दामाद और शीर्ष अधिकारियों के साथ अहमदाबाद अतंरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुंचेंगे।

जल्द सबसे मिलेंगे: डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने हिंदी में ट्वीट कर कहा, ‘हम भारत आने के लिए तत्पर हैं। हम रास्ते में हैँ, कुछ ही घंटों में हम सबसे मिलेंगे!’

स्कूली बच्चे देंगे प्रस्तुती
अहमदाबाद हवाईअड्डे के पास स्कूली छात्र प्रस्तुती देंगे। वह उन कलाकारों में शामिल हैं जो ट्रंप और मोदी के रोडशो के दौरान प्रस्तुती देंगे।

साबरमती आश्रम के पास नृत्य प्रस्तुती देंगे जम्मू-कश्मीर के कलाकर
अहमदाबाद में साबरमती आश्रम के पास जम्मू-कश्मीर के कलाकारों का एक समूह नृत्य प्रस्तुती देगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोडशो के दौरान वह प्रस्तुती देने वालों में से एक हैं।

दिल्ली में लगे ट्रंप, मेलानिया और पीएम मोदी के होर्डिंग
राजधानी दिल्ली में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होर्डिंग्स लगाए गए हैं। अहमदाबाद और आगरा जाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति और मेलानिया दिल्ली आएंगे।

मोटेरा स्टेडियम में आगंतुकों का प्रवेश शुरू
अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में आगंतुकों का प्रवेश शुरू हो गया है। जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में भाग लेंगे। राष्ट्रपति ट्रंप आज एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत आ रहे हैं।

भारत-अमेरिका के झंडे लेकर खड़े हैं छात्र
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करने के लिए अहमदाबाद में साबरमती आश्रम के पास स्थित सोला भागवत स्कूल के छात्र हाथों में भारत और अमेरिका के झंडे लेकर खड़े हैं।

अहमदाबाद के लिए रवाना हुए प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं। वह यहां अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ रोडशो करेंगे और मोटेरा स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

भारत कर रहा है आपका इंतजार: पीएम मोदी
लगभग दो घंटे बाद ट्रंप भारत पहुंच जाएंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि भारत आपका इंतजार कर रहा है। उन्होंने लिखा, ‘ट्रंप भारत आपका इंतजार कर रहा है। आपकी यात्रा निश्चित तौर पर दोनों देशों की दोस्ती को और मजबूत करेगी। जल्द ही अहमदाबाद में आपसे मुलाकात होगी।’

आगरा के लिए रवाना हुए ट्रंप-मेलानिया, परिवार संग करेंगे दीदार-ए-ताज
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका, दामाद जेरेड कुशनेर और अपने शीर्ष अधिकारियों के साथ आज दो दिन की भारत यात्रा पर आ रहे हैं। यह राष्ट्रपति बनने के बाद उनकी पहली भारत यात्रा है। इस दौरान उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा और रणनीतिक रिश्तों में और मजबूती की उम्मीद है। ट्रंप भारत में 36 घंटे तक रहेंगे। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ट्रंप मोटेरा स्टेडियम में लोगों को संबोधित करेंगे। साथ ही दोनों नेता हवाई अड्डे से 22 किलोमीटर लंबा रोडशो निकालेंगे।