अब NASA पूरा करेगी आपका चांद पर जाने का सपना

Technology

अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA ने मंगलवार को अंतरिक्षि यात्रियों की अगली पीढ़ी को तैयार करने का ऐलान किया है। NASA की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि हम इस साल पृथ्वी के ऑर्बिट में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में लगातार मौजूदगी के अपने 20वें वर्ष का जश्न मना रहे हैं और हम 2024 तक चंद्रमा पर पहली महिला और अगले आदमी को भेजने की राह पर हैं। इसके लिए आपके पास अमेरिकी नागरिकता के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए और धरती से 400 किलोमीटर ऊंचाई पर बने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर रहने का तैयार रहना होगा। नासा के एडमिनिस्ट्रेटिव जिम ब्रिडेनस्टाइ ने कहा कि हम प्रतिभाशाली महिलाओं और पुरुषों को हम नौकरी देंगे। 53,800 डॉलर से 70,000 डॉलर के बीच सैलरी दी जाएगी।

ब्रिडेनस्टाइ ने बताया कि इसके लिए साइंस, इंजीनियरिंग या मैथ्स (STEM) में मास्टर डिग्री के साथ ही दो साल की STEM पीएचडी हो तो और भी अच्छा होगा। अगर अप्लाई करने वाले के पास मेडिकल डिग्री या ओस्टियोपैथिक मेडिसिन हो तो यह भी मददगार साबित होगा। कैंडिडेट्स के पास फ्लाइंग में दो साल का प्रफेशनल एक्सपीरिएंस होना चाहिए। पायलट के लिए कम से कम 1000 घंटे का पायलट इन कमांड टाइम होना चाहिए। कैंडिडेट को दो घंटे का एक ऑनलाइन टेस्ट देना होगा।

NASA को उम्मीद है कि 2021 के मध्य तक उन्हें कैंडिडेट्स मिल जाएंगे, जिसके बाद दो साल का ट्रेनिंग प्रोग्राम टेक्सास स्थित ह्यूस्टन के जॉनसन स्पेस सेंटर में होगा। इसमें स्पेसवॉकिंग, लैब्स, रोबोटिक्स, इंटरनेशन स्पेस सेंटर के सिस्टम और ट्रेनिंग जेट टी-38 से राब्ता होगा। इसके साथ ही कैंडिडे्स को रूसी भाषा भी सिखाई जाएगी।