अमेरिकी साइबर सिक्योरिटी फर्म फायरआई ने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि चीनी हैकर्स ने भारतीय हेल्थकेयर वेबसाइट को निशाना बनाया है और करीब 68 लाख डाटा चोरी की है।
फायरआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि हैकर का नाम फॉलनस्काई519 है जिसने भारतीय हेल्थकेयर वेबसाइट को अपना शिकार बनाया है। फायरआई की इंटेलीजेंस टीम के मुताबिक चोरी हुए डाटा में 1 अक्टूबर 2018 से 31 मार्च 2019 के बीच स्वास्थ्य संबंधी डाटा ब्लैक मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध था। बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध कुछ डाटा की कीमत 1.50 लाख रुपये से भी कम थी।
रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि चीनी हैकर्स एडवांस्ड पर्सिस्टेंट थ्रेट ग्रुप (एपीटी) स्वास्थ्य संबंधित रिसर्च कर रहे हैं। यह रिसर्च खासतौर पर कैंसर से संबंधित है। दरअसल पिछले कुछ दशक में चीन में कैंसर से मरने वालों की संख्या काफी ज्यादा हो गई है।
वहीं यह भी कहा जा रहा है कि पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना (पीआरसी) दुनिया में तेजी से पांव पसारती कंपनी है। ऐसे में अन्य कंपनियों से पहले बाजार में दवा पेश करने के लिए रिसर्च कर रही है और इसके लिए डाटा इकट्ठा कर रही है।