भारत में लोग ऑनलाइन पेमेंट के लिए सबसे ज्यादा यूपीआई (UPI) का इस्तेमाल करते हैं। वहीं, यूपीआई के प्लेटफॉर्म को पैसा ट्रांसफर के लिए सुरक्षित माना गया है। यूपीआई के यूजर्स जल्द ही देश के बाहर भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे। विदेश में यात्रा करने वाले यूजर्स को यूपीआई आईडी मिलेगी, जिससे वह आसानी से पेमेंट कर पाएंगे। आपको बता दें कि यह जानकारी दो बैंकर्स ने साझा की हैं, लेकिन अब तक इसको लेकर सरकार से आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।
इन देशों में कर सकेंगे पेमेंट
सूत्रों की मानें तो यूपीआई यूजर्स यूएई और सिंगापुर में ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे। इससे पहले लोगों के लिए इन देशों में RuPay कार्ड्स उपलब्ध थे। हालांकि, एनपीसीआई ने इस सेवा को लेकर किसी भी तरह की ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं की है। वहीं, भारत में पेमेंट कार्ड्स को यूपीआई से कड़ी टक्कर मिली हैं। साथ ही अधिकतर कारोबारी यूपीआई के जरिए ही पेमेंट ले रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सितंबर में यूपीआई के माध्यम से 95.5 करोड़ रुपये का लेन -देन हुआ था।
UPI ऐसे करता है काम
यूपीआई इंटरनेट बैंक फंड ट्रांसफर के मकैनिज्म पर आधारित है। एनपीसीआई के द्वारा इस सिस्टम को कंट्रोल किया जाता है। यूजर्स यूपीआई से चंद मिनटों में ही घर बैठे ही पेमेंट के साथ मनी ट्रांसफर करते हैं।
