अब अंधेरे में चमकेगा Apple का logo

Technology

अमेरिका की टेक कंपनी एपल (Apple) ने सितंबर की शुरुआत में आईफोन 11 सीरीज को लॉन्च किया था। लेकिन एपल बीते कई दिनों से अपने लोगो (Logo) को लेकर चर्चा में बना हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एपल आने वाले आईफोन के बैक में खास तरह का लोगो देगा, जो नोटिफिकेशन के आने पर ग्लो करेगा। कंपनी जल्द ही ग्लोइंग लोगो (Glowing Logo) के लिए पेटेंट भी फाइल कर सकती है।
एपल लंबे समय से ग्लोइंग लोगो पर काम कर रहा था। वहीं दूसरी तरफ आईफोन यूजर्स में भी ग्लोइंग लोगो की मांग देखने को मिली हैं। कंपनी ने इस लोगो के लिए कई मार्केट रिसर्च की हैं, जिनमें उपभोक्ताओं ने इस फीचर को पसंद किया है। सूत्रों की मानें तो एपल का लोगो अलग-अलग नोटिफिकेशन के लिए विभिन्न लाइट के साथ ग्लो करेगा।

Apple logo इस तरह करेगा ग्लो
पेटेंट के अनुसार, एपल आईफोन के बैक पर एक ट्रांसपेरेंट लेयर देगा। इस लेयर की वजह से लोगो नोटिफिकेशन के हिसाब से लाइट के साथ ग्लो करेगा। आईफोन का ग्लोइंग लोगो Circuitry के जरिए नियंत्रित किया जाएगा, जो तय करेगा कि नोटिफिकेशन मैसेज या मिस्ड कॉल है।

वही दूसरी तरफ आईफोन यूजर्स ग्लोइंग लाइट को अपने हिसाब से बदल सकेंगे। बता दें कि एपल के ग्लोइंग लोगो की जानकारी पेटेंट से मिली है, लेकिन अब तक कंपनी ने ग्लोइंग लोगो फीचर को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।