बॉलीवुड में कब किसका रिश्ता टूट जाए और किसके कौन साथ हो जाए यह कहना मुश्किल है। बीते कुछ दिनों से कटरीना कैफ का नाम विक्की कौशल के साथ जुड़ रहा है। कहा जा रहा है कि यह दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि इन खबरों पर दोनों की ओर से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है। इस बीच कटरीना और विक्की कौशल की नई तस्वीरें चर्चा में बनी हुई हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों को देर रात दोस्त की डिनर पार्टी में देखा गया।
यह पार्टी अली अब्बाज जफर के जन्मदिन की थी जो कि मुंबई में उनके घर पर थी। इस पार्टी में कई बॉलीवुड हस्तियां पहुंचीं लेकिन सभी की निगाहें इन दोनों पर टिकीं। इस पार्टी में यह दोनों सितारे अलग अलग पहुंचे। दोनों ने एक साथ तस्वीरें नहीं खिंचवाईं। हालांकि इन दोनों ने पार्टी में एक साथ खूब मस्ती की। इन दोनों सितारों के पार्टी में पहुंचने की तस्वीरों को मशहूर फोटोग्राफर मानव मंगलानी ने इंस्टाग्राम पर साझा किया है।
इस खास मौके पर कटरीना ने सफेद रंग की ड्रेस पहनी थीं तो वहीं विक्की काले रंग की ट्रैक पैंट और फुल स्लीव की टी-शर्ट के साथ स्पॉट हुए। इन दोनों के अफेयर की खबरें बीते साल से आ रही हैं। कटरीना से पहले विक्की कौशल का हरलीन सेठी से अफेयर था। हरलीन से विक्की के ब्रेकअप की खबरें अप्रैल 2019 में आई थीं जिसके बाद कटरीना ने साथ नाम जुड़ने लगा। जिस वक्त हरलीन और विक्की के ब्रेकअप की खबरें आई थीं उस वक्त इसकी वजह कटरीना को कहा गया।
https://www.instagram.com/p/B7l_7ZHgmEC/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading
रिपोर्ट के मुताबिक हरलीन सेठी ने विक्की से ब्रेकअप कटरीना कैफ की वजह बताया गया है। कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अभी तक एक साथ बड़े पर्दे पर नहीं आए हैं। करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में कटरीना के साथ वरुण धवन आए थे। इस शो के दौरान कटरीना ने कहा था कि उनकी जोड़ी विक्की के साथ स्क्रीन पर अच्छी लगेगी। कटरीना के यह कहने के बाद जब विक्की करण के शो में आए तो उन्हें शो के दौरान कटरीना की बात बताई गई। शो के दौरान विक्की कटरीना की बात जानते ही बेहोश होने का नाटक करने लगे। जब एक इंटरव्यू के दौरान विक्की से उनके रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपने आप को सिंगल बताया। विक्की ने कहा कि वह सिंगल है और दर्शकों के साथ मिंगल होने के लिए तैयार हैं। फिल्मों की बात करें तो विक्की के पास इस वक्त तीन बड़े प्रोजेक्ट्स है। ‘भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप’, ‘तख्त’ और ‘सरदार ऊधम सिंह’ हैं। वहीं कटरीना की बात करें तो वो जल्द ही अक्षय कुमार के साथ ‘सूर्यवंशी’ फिल्म में नजर आएंगी।