अनंतनाग में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला, आतंकी फरार

# ## National

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों पर एक बार फिर हमला हुआ है। आतंकियों ने अनंतनाग के डीसी ऑफिस के सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंका है। हमला में 5 लोग घायल हो गए हैं।

डीसी ऑफिस की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका और वे फरार हो गए। इस हमले में 5 लोग घायल हुए हैं। घायल होने वालों में स्थानीय निवासी बताए जा रहे हैं। हमले के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। वहीं आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन भी शुरू कर दिया गया है।

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से लगातार आतंकियों की धमकियां आ रही हैं। इससे पहले दिल्ली में 5 आतंकियों के घुसने की खबर के बाद सुरक्षा बलों को अलर्ट किया गया था।