बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान करोड़ों फैन्स के दिलों पर राज करते हैं। शाहरुख की फिल्में आई हों या ना आई हों, फैन्स का प्यार उनके लिए कभी कम नहीं पड़ता। ऐसा ही देखने को मिल रहा है इन दिनों सोशल मीडिया पर भी। दरअसल आज (22 जनवरी) को शाहरुख खान ने अपने फैंस के बातचीत के लिए ट्विटर पर #AskSRK का इस्तेमाल किया। वहीं इसके बाद ट्विटर पर जैसे ही #AskSRK ट्रेंड किया, फैन्स ने शाहरुख से सवाल करना शुरू कर दिया। शाहरुख ने भी फैन्स को बिल्कुल निराश नहीं किया और कोशिश की, कि वो सभी फैन्स को जवाब दे सकें।
इस दौरान कई फैन्स ने शाहरुख से बेहद दिलचस्प सवाल किए। शाहरुख ने भी फैन्स को अपने जवाब से खुश कर दिया। शाहरुख ने फैन्स को जिस अंदाज में जवाब दिया उससे उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो वाकई बादशाह हैं। ऐसे में शाहरुख के एक फैन ने उनसे ऐसा सवाल पूछ लिया जिसकी खुद शाहरुख को भी उम्मीद नहीं होगी। लेकिन शाहरुख ने भी फैन को बेहतरीन जवाब दिया। ये सवाल जवाब का सेशन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल एक फैन ने शाहरुख से ट्वीट कर पूछा, ‘सर मन्नत में एक रूम रेंट पर चाहिए, कितने का पड़ेगा।’ इस सवाल के जवाब में शाहरुख ने कहा, ’30 साल की मेहनत में पड़ेगा।’ शाहरुख के फैन का ये सवाल और इस पर शाहरुख का जवाब लोगों को काफी पसंद आ रहा है। शाहरुख ने इस जवाब से एक बार फिर से अपने फैन्स का दिल जीत लिया।
वहीं इस दौरान अभिनेता रितेश देशमुख ने भी मसखरी में शाहरुख से सवाल किया। रितेश ने शाहरुख से पूछा, ‘कौन सा एक जिंदगी का पाठ आपने अबराम से सीखा है?’ रितेश के इस सवाल का जवाब देते हुए शाहरुख ने कहा, ‘जब भी आप दुखी, भूखे या गुस्से में हो तो बस रो दो अपना फेवरेट वीडियो गेम खेलते हुए।’ शाहरुख ने इस दौरान अपने कई और फैन्स के सवालों के दिलचस्प जवाब दिए हैं।
गौरतलब है कि शाहरुख खान ने साल 2018 के बाद से किसी भी फिल्म में काम नहीं किया है। शाहरुख आखरी बार फिल्म ‘जीरो’ में नजर आए थे। फिल्म में शाहरुख के साथ अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ भी थीं। अब खबरें आ रही हैं कि शाहरुख राजकुमार हिरानी के अगले प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं। हालांकि इस बात की अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।