दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में फैली प्रदूषण के धूंध की चादर एक तरफ कई बीमारियों का शिकार बना रही है तो वहीं दूसरी तरफ इसका सीधे असर सेक्स लाइफ पर भी पड़ रहा है. विशेषज्ञों की मानें तो इस प्रदूषषण की वजह से लोगों की सेक्सुअल एक्टिविटी में 30 फीसदी की कमी आ सकती है।
दिल्ली के मयूर विहार स्थित निजी नर्सिंग होम आस्था मेडिकल सेंटर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बबीता अरोड़ा का कहना है कि प्रदूषण की वजह से हवा में ऐसे हानिकारक तत्व घुल चुके हैं, जो सीधे शरीर के हार्मोन को प्रभावित करते हैं। इसके वजह से लोगों में नपुंसकता बढ़ रही है। भारत में करीब 15 फीसदी पुरुषों की आबादी बांझ है। यह दर महिलाओं की तुलना में ज्यादा है।
डॉक्टर बबीता के मुताबिक हवा में घुल चुके हाइड्रोकार्बंस, लेड कैडमियम, मरकरी हारमोंस का संतुलन बिगाड़ सकते हैं व स्पर्म को प्रभावित कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि एस्ट्रोजन या टेस्टोस्टोरोन स्तर में कमी होने के कारण सेक्स करने की इच्छा नहीं होती है। ऐसे परेशानी से बचने के लिए खुले में निकलते वक्त अच्छी गुणवत्ता वाले मास्क का प्रयोग करना चाहिए।
बता दें कि दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों के वातावरण में प्रदूषण का स्तर सुरक्षित सीमा से कई गुणा अधिक है। पूरा शहर धुंध की चादर ओढ़ लिया है। हर ढलते दिन के साथ दिल्ली की हवा की गुणवत्ता खराब होती जा रही है। प्रदूषित हो रखे हवा की वजह से विशेषज्ञों ने लोगों को बाहर जाने से परहेज करने की सलाह दी है।
