गायिका सोना महापात्रा बॉलीवुड की उन सितारों में से हैं जो अपनी राय बेबाकी से रखती हैं। इस बार सोना ने अक्षय कुमार और सारा अली खान की आने वाली फिल्म ‘अतरंगी रे’ को लेकर सवाल उठाए हैं। दरअसल, सोना ने हीरो और हीरोइन की उम्र के फासले को लेकर ये बात कही है।
सोना का कहना है कि पर्दे पर अधेड़ उम्र का हीरो खुद से आधी उम्र की हीरोइन के साथ रोमांस तो करता है लेकिन प्रियंका चोपड़ा खुद से 10 साल छोटे निक जोनस के साथ शादी करती हैं तो उन्हें ट्रोल किया जाता है। सोना ने एक खबर को शेयर किया जिसमें लिखा था कि फिल्म ‘अतरंगी रे’ में सारा अली खान डबल रोल में हैं। वो फिल्म में अक्षय कुमार और धनुष दोनों के साथ रोमांस करेंगी।
सोना ने ट्वीट किया कि ‘क्या भारत में 52 साल की माधुरी दीक्षित को किसी 24 साल के लड़के के साथ रोमांस करने के लिए कास्ट किया जाएगा? मुझे कोई दिक्कत नहीं है लेकिन ऐसी दुनिया चाहिए जिसमें सबकुछ निष्पक्ष हो। याद हो कि जब प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस से शादी की थी तो उन पर बेवकूफी भरे जोक्स किए गए और उन्हें ट्रोल किया गया।’
जानकारी के अनुसार धनुष और सारा इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरू कर सकते हैं। यह शूटिंग बिहार और मदुरई में होगी। वहीं अक्षय कुमार मध्य अप्रैल के बाद इस फिल्म का हिस्सा बनेंगे। फिल्म की शूटिंग कुल 80-90 दिनों तक चलेगी जो जुलाई तक खत्म हो जाएगी।
अक्षय पहले ही बता चुके हैं कि उन्होंने फिल्म के लिए दस मिनट में ही हां कह दिया था। यह काफी रोचक किरदार है। ऐसे किरदार को वह किसी भी तरह अपने हाथों से नहीं जाने देना चाहते थे। इस रोल को वह पूरी जिंदगी याद रखेंगे। ‘अतरंगी रे’ अगले साल वेलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज हो सकती है।
