अक्षय कुमार की ‘पृथ्वीराज’ के प्रमोशन की शुरुआत ;जाने क्यों नहीं हो पा रही

Uncategorized

(www.arya-tv.com)एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का ट्रेलर 27 दिसंबर को रिलीज होना था। हालांकि, मेकर्स ने लास्ट मोमेंट पर ये प्लान ड्राप कर दिया। माना जा रहा है की इसकी वजह है देश में बढ़ते हुए कोरोना के केस। बता दें कि यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित ‘पृथ्वीराज’ 21 जनवरी 2022 को थिएटर में रिलीज होना है, जिसकी घोषणा अक्षय ने तकरीबन तीन महीने पहले कर दी थी। सूत्रों की माने तो मेकर्स अब फिल्म के रिलीज पर भी अनिश्चित हैं। फिल्म की रिलीज को एक महीने से भी कम वक्त बचा है, हालांकि अब तक ना ट्रेलर रिलीज हुआ और ना ही किसी भी तरह की प्रमोशनल एक्टिविटी शुरू हुई है।

कोरोनाके बढ़ते केस से फिल्ममेकर की चिंता
फिल्म से जुड़े करीबी सूत्र बताते हैं, “देश में कोरोना या ओमीक्रॉन के बढ़ते केस से फिल्ममेकर की चिंता और भी बढ़ गई है। फिल्म 2019 में रिलीज होनी थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से रिलीज में दो साल की देरी हो गई। अब जब थोड़ी सिचुएशन संभली, थिएटर में 50 प्रतिशत की कैपेसिटी होने के बावजूद, यश राज ने फिल्म को रिलीज करने का फैसला लिया। लेकिन, अब फिर से देश में कोरोना का कहर बढ़ने लगा है। कई शहरों में नाइट कर्फ्यू की घोषणा हो गई है।”

एक बार फिर से सोचने का फैसला किया
सूत्र ने आगे बताया, “सिनेमाघरों में ज्यादातर लोग शाम में आते हैं, नाइट कर्फ्यू से उस पर सबसे बड़ा असर होगा। एक तरफ 50 प्रतिशत की कैपेसिटी, दूसरी तरफ नाइट कर्फ्यू इन दोनों वजह से फिल्ममेकर ने रिलीज की तारीख पर एक बार फिर से सोचने का फैसला किया है। फिल्म की टीम लगातार सरकार के कुछ लोगों से संपर्क में है, वे जानने की कोशिश में लगे हैं कि आने वाले दिनों में कौन-कौन से राज्य में नाइट कर्फू का ऐलान होने की संभावना है। इन सभी बातों को कंफर्म करने के बाद मेकर्स 2 से 3 दिन में फिल्म की नई रिलीज डेट पर फैसला लेंगे।”

मानुषी चिल्लर अक्षय के अपोजिट
‘पृथ्वीराज’ में अक्षय कुमार के अलावा, सोनू सूद, संजय दत्त भी अहम किरदार में नजर आएंगे। मिस वर्ल्ड रह चुकीं मानुषी चिल्लर अक्षय के अपोजिट नजर आएंगी। गौर फरमाने की बात ये है कि इतनी बड़ी स्टार कास्ट होने के बावजूद अब तक फिल्म की किसी भी तरह की पब्लिसिटी या प्रमोशनल एक्टिविटी शुरू नहीं हुई है। सूत्रों की माने तो इसकी वजह सिर्फ फिल्म की रिलीज डेट की अनिश्चितता ही नहीं, बल्कि बजट और कंट्रोवर्सी से बचना भी है।

इंटरव्यू या प्रमोशनल एक्टिविटी से बच रहे मेकर्स
सूत्र बताते हैं, “फिल्म रिलीज की तारीख की घोषणा होने के बावजूद भी फिल्ममेकर किसी भी तरह के इंटरव्यू या प्रमोशनल एक्टिविटी से बच रहे हैं। टीम ने फिल्म से जुड़े हर व्यक्ति चाहे राइटर हो या एक्टर्स सभी को फिल्म के बारे में किसी भी तरह से बातचीत करने को मना किया है। वे नहीं चाहते की जिस तरह का बवाल ‘पद्मावत’ फिल्म के दौरान हुआ था वो इस फिल्म के साथ भी हो।”

पृथ्वीराज’ चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बनी है
सूत्र ने आगे बताया, “बड़ी ही मुश्किल से फिल्म रिलीज के लिए तैयार हुई है, अब वे किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं लेना चाहते। इसी के साथ बजट भी एक वजह है। फिल्म पर तकरीबन 300 करोड़ रूपए खर्च हो चुके हैं, मेकर्स अब और पैसे खर्च करने के इरादे में नहीं हैं। फिल्म की रिलीज भी अनिश्चित है। ऑडियंस के सामने क्या पेशकश किया जाए, टीम के लिए ये सबसे बड़ी चिंता की बात है।” बता दें कि, ‘पृथ्वीराज’ चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन बनी है।