(www.arya-tv.com) आगरा में जूता कारोबारी की पत्नी की हत्या में शामिल नाबालिग बेटी अब प्रेमी के खिलाफ बयान देने को तैयार हो गई है। उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने हत्यारोपी प्रखर गुप्ता पर पॉक्सो का शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। पुलिस ने किशोरी से लंबी पूछताछ की। इसके बाद पुलिस उसे आरोपी के साथ पीड़िता भी मान रही है। आरोप मां की हत्या की साजिश में शामिल होने का है। वहीं, दूसरी तरफ चूंकि वह नाबालिग है। इसलिए साक्ष्यों के आधार पर प्रेमी के खिलाफ शोषण और पॉक्सो एक्ट की धारा बढ़ेगी।
भावना एरोमा (शास्त्रीपुरम) निवासी 40 वर्षीय अंजलि बजाज सात जून ककरैठा में वनखंडी महादेव मंदिर के पास लापता हुई थीं। आठ जून को उनका शव मिला था। चाकू से गोदकर उनकी हत्या की गई थी। पुलिस ने अपर्णा रिवर व्यू निवासी प्रखर गुप्ता और गंज डुण्डवारा निवासी शीलू को गिरफ्तार करके जेल भेजा था। प्रखर ने अंजलि की नाबालिग बेटी को अपने प्यार के जाल में फंसा रखा था। मां को दोनों की नजदीकी की जानकारी हो गई थी।
उन्होंने बेटी को धमकी दी कि प्रेमी को पॉक्सो में जेल भिजवा देंगी। बेटी ने प्रेमी को को यह बता दिया था। वह भयभीत हो गया था। हत्याकांड का तानाबाना बुना था। पुलिस ने दोनों हत्यारोपी रविवार को जेल भेज दिए थे। अंजलि बजाज की बेटी को भी पुलिस ने आपराधिक षड्यंत्र का आरोपी बनाया है।
बेटी से मिलने नहीं आया कोई
मां की हत्या की साजिश में जब से नाबालिग बेटी का नाम आया है, उसके बाद परिजनों ने उससे दूरी बना ली है। उदित बजाज ने पत्नी को खोने के बाद से अपनी बेटी से बात नहीं की है। थाने में भी उससे मिलने कोई नहीं पहुंचा। महिला कॉन्स्टेबल ही आरोपी किशोरी के पास बैठी रहीं।
पुलिस ने जुटाए पुख्ता साक्ष्य….
- हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद हुआ है।
- दोनों हत्यारोपी हत्याकांड से पहले जहां-जहां रुके CCTV हैं।
- प्रखर के दोस्त के मोबाइल की लोकेशन घटना स्थल की है।
- पुलिस को खून से सने कपड़े मिले हैं। जिन पर अंजलि बजाज का खून लगा है।
- कारोबारी की बेटी का बयान है। प्रखर ने उसकी मां को जंगल में बुलाया था।
- व्हाट्स एप चलाने के लिए नेट चाहिए। किशोरी का व्हाट्स एप प्रखर के दोस्त के मोबाइल में इंस्टॉल हुआ था। मोबाइल बरामद है। उसी के नेट कनेक्शन का प्रयोग हुआ था।
- अंजलि बजाज का मोबाइल नहीं मिला है। उसे खोजने के लिए प्रखर को पुलिस रिमांड पर लेगी।