यूपी के एक मंत्री अजीबोगरीब बयान- पढ़े-लिखे नेता ही पैदा करते हैं गलत माहौल

# ## Lucknow UP

यूपी के जेल मंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने एक अजीबोगरीब बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पढ़े-लिखे लोग माहौल खराब करते हैं। नेताओं का पढ़ा-लिखा होना जरूरी नहीं है। इसकी कोई जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा कि मैं एक मंत्री हूं। मेरे पास एक निजी सचिव होता है। स्टाफ होता है। जेल मुझे थोड़ी न चलानी है। इसके लिए जेल अधीक्षक हैं, जेलर हैं। उन्हें जेल चलानी है। मुझे तो ये कहना है कि जेल में खाना अच्छा बने। जेल का प्रबंध अच्छा हो। नेताओं को पढ़ने-लिखने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा कि नेताओंं के लिए पढ़ाई-लिखाई जरूरी नहीं उन्हें विजनरी होना चाहिए।