यस बैंक के घोटालेबाजों को वीआईपी ट्रीटमेंट क्यों?

# ##

नई दिल्ली। अमिताभ गुप्ता और वधावन फैमिली ने लॉक डाउन में मुंबई से महाबलेश्वर की यात्रा की है। ये यस बैंक के घोटालेबाज हैं। इनके परिवार के 23 लोगों को क्वारन्टीन किया गया है।

अमिताभ गुप्ता ने वधावन फैमिली को कैसे बाहर जाने की अनुमति दी। बताया जा रहा है कि 5 गाड़ियों से 23 लोग गए थे। जिन्होंने 7 घंटे का सफर तय किया है। अब देखना यह है कि इनको कोरोना तो नहीं था अगर था तो ट्रेवल हिस्ट्री निकाली जाएगी।

धीरज के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी हुआ है।महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि पूरे महाराष्ट्र में लॉक डाउन है। ऐसे में बहुत बड़ी कन्डीशन में ही परमिशन दी जाती है। इसलिए इस पूरे मामले की जांच होगी।

इन लोगों को जब ईडी ने बुलाया था तो उन्होंने कहा था कि कोरोना चल रहा है। वधावन उद्दोगपति हैं क्या इसलिए इनको वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है।