ऑस्कर सेरेमनी में बुरी तरह कांप रहे थे राम चरण

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) हाल ही में राम चरण की वाइफ और अपोलो हॉस्पिटल्स की वाइस चेयरपर्सन उपासना कमिनेनी ने मीडिया से राम चरण के साथ अपने रिलेशनशिप पर बात की। मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में उपासना ने कहा कि ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान उनका उनके पति राम चरण के साथ मौजूद होना बेहद जरूरी था।

उपासना के मुताबिक राम चरण इवेंट में बुरी तरह कांप रहे थे और उनके सपोर्ट की काफी जरूरत थी।

अवॉर्ड जीतना था लाइफ टाइम एक्पीरियंस- उपासना
इंटरव्यू के दौरान उपासना ने बताया कि उनके पति राम चरण उन्हें हमेशा सपोर्ट करते हैं। उन्होंने बताया कि ऑस्कर सेरेमनी में RRR फिल्म की पूरी यूनिट एक फैमिली की तरह प्रेजेंट थी और ये अवॉर्ड जीतना उनके लिए लाइफ टाइम एक्सपीरिएंस रहा।

लॉस एंजेलिस में हुए ऑस्कर अवार्ड सेरेमनी में RRR के गाने ‘नाटू-नाटू’ ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड जीता था।

फैमिली के साथ होना अवॉर्ड जीतने से बड़ा था- उपासना
उपासना ने अवॉर्ड फंक्शन के एक्सपीरियंस को याद करते हुए बताया- इतने बड़े इवेंट में RRR की पूरी टीम, राम, एसएस राजामौली और उनकी वाइफ के साथ वहां मौजूद होना मेरे लिए अवॉर्ड जीतने या हारने से कहीं ज्यादा था।

राम चरण के पैर कांप रहे थे- उपासना
उपासना बोलीं- राम ने मुझे हमेशा मेरे कठिन समय में सपोर्ट किया है। वर्कप्लेस में मैंने काफी मुश्किलें देखी हैं, वो हमेशा मेरे लिए मेरे साथ खड़े थे। तो मुझे भी उनकी जीत या हार में उनके साथ उनके लिए होना ही था और इस बार मेरा उनके साथ होना बेहद जरूरी थी क्योंकि राम बुरी तरह कांप रहे थे।

उनके पैर लगातार हिल रहे थे। उन्हें मेरे सपोर्ट की जरूरत थी। डांस और इवेंट के दौरान मैं उनके पास ही खड़ी रही।