केएल राहुल के फैंस क्यों है नाराज, किसकों मिला मौका इस बार

Game

(www.arya-tv.com) शनिवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से एक दिन पहले ही अपनी Playing XI  का ऐलान कर दिया है इस मैच में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे।

सबसे हैरान कर देने वाली बात ये रही कि केएल राहुल को शानदार फॉर्म में होने के बावजूद मेलबर्न टेस्ट में नहीं चुना गया विराट की गैरमौजूदगी में केएल राहुल सबसे मजबूत बल्लेबाज साबित होते।

शानदार फॉर्म के बावजूद मेलबर्न टेस्ट के लिए केएल राहुल को नजर अंदाज किया गया। केएल राहुल को Playing XI  में नहीं चुनने से सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस ने अपना गुस्सा जाहिर किया है फैंस ने राहुल को मौका नहीं देने और हनुमा विहारी को टीम में बरकरार रखने के फैसले पर सवाल उठाए हैं।

सोशल मीडिया पर फैंस ने रवि शास्त्री और टीम मैनेजमेंट के इस फैसले की आलोचना की हैण लोगों का कहना है कि इस अनुभवहीन बैटिंग लाइनअप में इतना दम नहींए जो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना कर सके।