कानपुर (www.arya-tv.com) दो किलो सोने के आभूषण पहनने की वजह से चर्चित काकादेव निवासी मनोज सेंगर उर्फ गोल्डन बाबा ने शुक्रवार को रंगदारी का मुकदमा दर्ज कराया है। कल्याणपुर पुलिस ने एफआइआर दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। पहले भी सोने के जेवर पहनकर चलने के कारण बाबा पर पहले भी हमला हो चुका है।
गोल्डन बाबा के मोबाइल फोन पर गुरुवार को एक शख्स ने अपना नाम डीके महेंद्रू बताते हुए कॉल पर उनसे बीस लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। फोन करने वाले ने पैसा नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी।
गोल्डन बाबा ने इस मामले को लेकर शुक्रवार को एसपी क्राइम राजेश यादव से मुलाकात की। एसपी क्राइम के आदेश पर कल्याणपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। कल्याणपुर थाना प्रभारी अजय सेठ ने बताया कि गोल्डन बाबा को 7326618740 मोबाइल नंबर से धमकी भरी कॉल आई थी।
जब इस कॉल की पड़ताल की गई तो पता चला कि यह इंटरनेट कॉल थी। शुक्रवार को भी फोन पर मिली धमकी रंगदारी मांगने वाले डीके महेंद्रु की ओर से शुक्रवार को भी गोल्डन बाबा के पास फोन आया। दोपहर 11.55 मिनट पर उसने फोन करके गुरुवार की बातचीत ही दोहराई और दस लाख रुपये का इंतजाम 24 घंटे में करने को कहा। गोल्डन बाबा ने पुलिस को इसकी जानकारी दे दी है।