3 दिन तक चलेगा शहर में युद्ध स्तर का सफाई अभियान: नगर आयुक्त

Uncategorized

3 दिन तक चलेगा शहर में युद्ध स्तर का सफाई अभियान: नगर आयुक्त

(www.arya-tv.com)नगर आयुक्त अजय ​द्विवेदी ने बताया कि कोरोना काल में नगर निगम द्वारा सतत सफाई अभियान और सैनिटाइजेशक कार्य और जरूरतमंदों को भोजन नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसमें प्रतिदिन 1200 श्रमिकों को लगाते हुए प्रथम दिन 5 जून को जोन-6 के हुसैनाबाद एवं दौलतगंज बार्ड स्थित गोमती बन्धें के दोनों तरफ सफाई का कार्य कराया जायेगा, इसका प्रारम्भ कुडियाघाट स्थित गोमती बंन्धे से करते हुये गऊघाट पंम्पिग स्टेशन पर समाप्त किया जायेगा, इस अभियान में सम्पूर्ण मार्ग को 8 सेक्टर में विभाजित करते हुये एक-एक सेक्टर हेतु एक-एक जोनल अधिकारी को नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया गया। इन नोडल अधिकारियों द्वारा अपने-अपने सेक्टर स्थित गोमती बंन्धे और उनके दोनों तरफ सफाई कार्य कराते हुए एक़ित्रत कुडे़ का समुचित निस्तारण भी किया जायेगा। अभियान में अभियन्त्रण विभाग, प्रर्वतन दल, प्रचार विभाग के साथ समस्त जोनल गैंग द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। 6 जून को जोन-5 स्थित केसरी खेड़ा वार्ड में समस्त नोडल अधिकारी अपने-अपने आवन्टित सेक्टर में रोड की सफाई, नालियों की सफाई, सड़क के किनारे पड़ा मलवा, निष्प्रयोज्य सामान अवैध रूप से लगाये गये होर्डिंग, पम्पलेट इत्यादि हटाने का कार्य संम्पादित कराया जायेगा।

जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया गया: नगर आयुक्त

नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बताया कि कोरोना काल में लॉकडाउन से प्रभावित लोगों को शहर में 8 कम्यूनिटी किचेन के माध्यम से लगातार जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी क्रम में छोटा इमामबाड़ा,इकाना स्टेडियम,मेडिकल कॉलेज परिसर, ट्रामा सेंटर तथा आसपास के क्षेत्र,अवध हॉस्पिटल के आस पास,अजंता हॉस्पिटल के आस पास,राजधानी कोविड अस्पताल, वृंदावन कालोनी,आईकाॅन अस्पताल,विशाल हास्पिटल,ट्राॅमा हाईवे, सीतापुर रोड,सेंट मैरी अस्पताल, जानकीपुरम,देवकी नर्सिंग होम, सीतापुर रोड,कैसरबाग, अमीनाबाद व आसपास के क्षेत्र,चारबाग रेलवे स्टेशन, रवीनद्रालय तथा आसपास,आलमबाग बस स्टेशन व आसपास,सुभाष मार्ग किराना मंडी,रकाबगंज सब्जी मंडी एवं राम मंदिर के आस पास,महात्मा गाँधी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, चिनहट,चंदन अस्पताल, विजयंतखंड,कुड़ियाघाट, हुसैनाबाद,
घंटाघर,कुकरैल बंधा,लेखराज पन्ना,खुर्रमनगर चैराहे के आसपास,फरीदी नगर चाँदन,मुंशीपुलिया चैराहे के आसपास,सेक्टर-11 के आसपास,बी-ब्लाक सांई मंदिर,सी-ब्लाक लेबर चैराहा,बाल विहार,शनि मंदिर के पास आदि स्थानोें पर जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया गया।