लखनऊ। आर्यकुल ग्रुप आॅफ कॉलेज में बड़े ही उत्साह के साथ विश्वकर्मा पूजा सम्पन्न हुई। पूजा में आर्यकुल ग्रुप आॅफ कॉलेज के प्रबंध निदेशक सशक्त सिंह सहित सभी अध्यापकों और बच्चों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर चर्चा करते हुए प्रबंध निदेशक सशक्त सिंह ने कहा कि जैसे भगवान विश्वकर्मा ने इस पूरी दुनिया की रचना की और इस धरती का इतना सुंदर निर्माण किया। वैसे ही हम शिक्षकों को भी अपने विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में ऐसा माहौल देना चाहिए कि हमारे ग्रुप का नाम आने वाली पीढ़ियां गर्व के साथ लें और कहें कि आर्यकुल की शिक्षा सबसे उत्तम और अच्छी है।
शिक्षक बच्चों के भविष्य का निर्माण करते हैं। इसी तरह भगवान विश्वकर्मा से हमें सीख लेते हुए शिक्षा के ऐसे नए आयामों का निर्माण करना है जो हमेशा याद रखा जाए। इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि समाज में बढ़ते विश्वविद्यालयों और महा विद्यालयों साथ ही शोध संस्थानों में शिक्षा का स्तर निरंतर वृद्धि करता रहे और शोध के क्षेत्र में नवीन अविष्कारों की खोज करता रहे।
सामूहिक हवन व आरती के बाद प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस दौरान श्रमिकों को अंग वस्त्र भी भेंट किए गए। कार्यक्रम में रजिस्ट्रार सुदेश तिवारी के साथ एमफार्मा, बीमार्फा, डीफार्मा, बीएड, बीटीसी, मैनेजमेंट व पत्रकारिता के शिक्षक व छात्र उपस्थित रहे।