वीरेंद्र बने अखण्डनगर के मोस्ट ब्लाक प्रमुख व सर्वजीत बने संयोजक

Lucknow UP

सुलतानपुर।(www.arya-tv.com) विकास खण्ड अखण्डनगर में मोस्ट समाज के सक्रिय लोगों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से वीरेंद्र वर्मा (पसना) को ब्लाक अखण्डनगर का मोस्ट प्रमुख एवं सर्वजीत पाल को ब्लाक संयोजक तथा मो. आजम, राम प्रकाश निषाद, अशोक गौतम को सह संयोजक और लक्ष्मीकांत गौतम को ब्लाक सचिव चयनित किया गया।

मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद “गुरुजी” ने कहा कि पिछड़ा वर्ग अभी तक अलग-अलग जातियों में बंटा होने के कारण स्थानीय नेतृत्व तैयार करने में असफल रहा है तथा जातिगत बिखराव के कारण आज भी राजनीति में अपनी समुचित भागीदारी प्राप्त न कर सकने के कारण असंख्य स्थानीय समस्याओं से जूझ रहा है, जिसके समाधान के लिए मोस्ट समाज में एकता कायम कर बहुमत का समाज बनाने के सिवाय कोई दूसरा विकल्प नही है।

नवनियुक्त मोस्ट प्रमुख वीरेंद्र वर्मा ने कहा कि ब्लाक के सभी ग्राम सभाओं के मोस्ट के सक्रिय साथियों से सम्पर्क कर एक सप्ताह के अंदर ब्लाक कार्यकारिणी का गठन कर लिया जाएगा।

नवनियुक्त ब्लाक संयोजक सर्वजीत पाल ने कहा कि ब्लाक कार्यकारिणी में मोस्ट समाज के प्रत्येक वर्ग के सक्रिय लोगों को शामिल किया जाएगा।

उक्त अवसर पर मोस्ट जिला संयोजक ज़ीशान अहमद, एडवोकेट विनोद गौतम, मोस्ट प्रमुख कादीपुर अशोक कुमार निषाद, विमलेश, डा. राजित राम यादव, दिनेश कुमार, महेंद्र कुमार गौतम, रमेशचन्द्र, प्रदीप पाल, मनीराम निषाद, दशरथ गौतम, महंथ कुमार, संजय भारती, मास्टर अमरजीत, गुल्लू निषाद, चन्दन वर्मा, जंग बहादुर राना, अनिल कुमार रजक सहित दर्जनों सक्रिय लोग उपस्थित रहे।