इंदौर में बना 375 रु. का सैनिटाइजर लखनऊ में 800 रु. में बिक रहा, मास्क पर भी खुली लूट

Health /Sanitation Technology

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश में मास्क और सैनिटाइजर पर ‘कई हैरान कर देने वाले खुलासे हुए हैं। मास्क और सैनिटाइजर बनाने वाली 3 बड़ी कंपनियां सप्लायर और दुकानदारों के साथ मिलकर लागत से 5 से 10 गुना ज्यादा दाम पर लोगों को अपना प्रोडक्ट बेच रहे हैं। जो मास्क डेढ़ रुपए में मिलना चाहिए, वो आम जनता को 15 रुपए तक में बेचा जा रहा है। इसी तरह 17 रुपए वाला N-95 मास्क 100 से 150 रुपए में बिक रहा है। 5 लीटर का सैनिटाइजर जिसकी कीमत 375 रुपए होना चाहिए, वो 2500 रुपए में बिक रहा है।

दुकानदार बोला, कंपनियां लेबल लगाती हैं, दाम हम तय करते हैं
लखनऊ में लोहिया अस्पताल के सामने मोहन मेडिकल्स से  प्यूरेस्ट ब्रांड का 5 लीटर वाला सैनिटाइजर खरीदा। इस पर MRP 2500 रुपए लिखी हुई थी। मेडिकल स्टोर वाले से मोलभाव करने पर उसने इसे 800 रुपए में दिया। पूछने पर दुकानदार ने कहा कि कंपनी तो बस लेबल लगा देती है, बेचने का रेट हम तय करते हैं। जब हमने इस सैनिटाइजर बनाने वाली इंदौर की कलरमेक कंपनी से फोन पर बात की, तो उन्होंने इसका रेट 375 रुपए बताया। साथ ही यह भी कहा कि प्रोडक्ट को पूरे यूपी में कहीं भी इसी रेट पर पहुंचा देंगे।

सर्जिकल मास्क एक पीस 15 रुपए में, एन-95 मास्क 150 रुपए का
लखनऊ में लोहिया अस्पताल के सामने ही कृष्णा मेडिकल्स सेMAIA ब्रांड के सर्जिकल मास्क का 50 पीस का पैकेट खरीदा जो 250 रुपए में मिला। यानी एक पीस के लिए दुकानदार ने 12 रुपए लिए। इसके बाद हम सहारा अस्पताल के पास दूसरी दुकान वंश मेडिकल हाल पर पहुंचे। यहां एलिट ब्रांड के सर्जिकल मास्क का 50 पीस का पैकेट 400 और एक एन-95 मास्क 100 रुपए में मिला। रेट की इस हेराफेरी को समझने के लिए हमने दोनों ब्रांड वाली कंपनियों से बातचीत की।

कंपनी से लेकर दुकानदार तक मिलकर कर रहे रेट में खेल
मास्क और सैनिटाइजर के रेट के इस खेल में कंपनियों से लेकर दुकानदार तक मिलकर खेल कर रहे हैं। इन्हें बनाने वाली कंपनियां 50 पीस के सर्जिकल मास्क के 50 पीस के पैकेट पर एमआरपी 500 रुपए तक लिख रही। 17 रुपए वाले एन-95 मास्क पर 100 से 150 रुपए तक एमआरपी है। इस एमआरपी का फायदा उठाकर दुकानदार जैसा ग्राहक, वैसा रेट के फॉर्मूले पर लोगों की जेब काट रहे हैं।