(www.arya-tv.com)प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कोरोना को मात दे दी है। वे 14 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे। टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया के जरिए खुद यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि सभी की शुभेच्छा और डॉक्टरों की देखरेख से अब मैं कोरोना निगेटिव हो गया हूं। आप सभी के मुझे दिए गए सहयोग और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।
BJP विधायक ने CM योगी को लिखा लेटर
बदायूं के शेखूपुर विधानसभा से BJP विधायक धर्मेंद्र शाक्य उर्फ पप्पू भइया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है। जिसमें लिखा है कि मेडिकल कॉलेज बदायूं के प्रधानाचार्य द्वारा कोविड के मरीजों के इलाज में उदासीनता बरती जा रही है। वर्तमान में यहां 300 बेड और 100 वेंटिलेटर मौजूद है। लेकिन ऑक्सीजन केवल 90 बेडों पर है। महज 10 वेंटिलेटर चालू हालत में है। मरीजों को दवाएं और इलाज नहीं मिल रहा है। मौत की दर भी बढ़ गई है। मरीजों से भोजन आदि खर्च के नाम पर अवैध वसूली हो रही है। लोगों का भरोसा टूट रहा है।