- उ.प्र. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने पदाधिकारियों की कुल अंशदान राशि रू0 4,57,200.00 का चेक मा. मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु मा0 मुख्यमंत्री जी को सौंपा
(www.arya-tv.com)उ.प्र. राज्य महिला आयोग की मा. अध्यक्ष श्रीमती विमला बाथम द्वारा देश में फैले कोरोना वायरस की आपदा का सामना करने के लिये आयोग के पदाधिकारियों द्वारा दी गयी अंशदान राशि कुल रू. 4,57,200.00 का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु मा. मुख्यमंत्री उ.प्र. को सौपा गया।
मुख्यमंत्री राहत कोष में आयोग की मा. अध्यक्ष श्रीमती विमला बाथम, मा. उपाध्यक्ष श्रीमती अंजु चैधरी, मा. सदस्य श्रीमती अनीता सचान, श्रीमती सुमन चतुर्वेदी, श्रीमती अनामिका चैधरी, श्रीमती रामसखी कठेरिया, श्रीमती इन्द्रवास सिंह, श्रीमती अनीता सिंह, श्रीमती प्रभा गुप्ता, श्रीमती शशि मौर्या, श्रीमती शशिबाला भारती, श्रीमती राखी त्यागी, श्रीमती अवनी सिंह, श्रीमती कंचन जायसवाल, श्रीमती मीना कुमारी, श्रीमती पूनम कपूर, श्रीमती रश्मि जायसवाल, श्रीमती मीना चैबे, श्रीमती सुनीता बंसल, श्रीमती निर्मला द्विवेदी, सुश्री ऊषारानी गौतम, श्रीमती सुमन सिंह, श्रीमती संगीता तिवारी, श्रीमती कुमुद श्रीवास्तव द्वारा योगदान दिया गया।