- VI ने निम्न आय वर्ग के 60 मिलियन यूज़र्स के लिए कोविड-19 विशेष राहत OFFER का ऐलान किया
(www.arya-tv.com)भारत के अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाता वी ने अपने 60 मिलियन निम्न आय वर्ग के उपभोक्ताओं के लिए विशेष कोविड-19 राहत आॅफर्स की घोषणा की है, ताकि महामारी की मौजूदा दूसरी लहर के दौरान वे हमेशा कनेक्टेड बने रह सकें। विशेष राहत OFFER के तहत, वी मौजूदा स्थिति में निम्न आय वर्ग के 60 मिलियन से अधिक उपभोक्ताओं को रु 49 का पैक निःशुल्क देगा। इस OFFER के तहत उपभोक्ता को 28 दिन की वैद्यता के साथ रु 38 का टाॅकटाईम एवं 100 एमबी डेटा मिलेगा। वी को उम्मीद है कि इस पैक के ज़रिए उपभोक्ता सुरक्षित रहते हुए अपने प्रियजनों के साथ कनेक्टेड बने रह सकेंगे और साथ ही इस मुश्किल समय में हर ज़रूरी जानकारी भी पा सकेंगे। इस विशेष वन-टाईम आॅफर के तहत वोड़ाफोन आइडिया लिमिटेड देश भर में निम्न आय वर्ग के उपभोक्ताओं को रु 2,940 मिलियन के फायदे देगा। इसके अलावा वी ने एक नए कोम्बो वाउचर आरसी 79 का लाॅन्च भी किया है, जिससे बड़ी संख्या में लोगों को फायदा होगा। सीमित अवधि के लिए पेश किया गया यह विशेष रीचार्ज 28 दिनों की वैद्यता के साथ रु 128 का डबल टाॅकटाईम (64 प्लस 64) और 200 एमबी डेटा के फायदे देगा।