इन राशियों के लोग होते हैं सबसे घमंडी, दूसरों को नीचा दिखाने में नहीं छोड़ते कोई कसर

Environment

(www.arya-tv.com)अक्सर लोगों को उनके काम या स्वभाव से जानते हैं। हर किसी की जान पहचान में ऐसे लोग जरूर होते हैं जो घमंडी होते हैं। कई बार उनका स्वभाव दूसरों को परेशान कर देता है। कहते हैं कि घमंड तब तक नेगेटिविटी नहीं फैलाता, जब तक वह अपनी सीमा में रहता है। लेकिन ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसी राशियों का जिक्र किया गया है जो घमंड के मामले में अपनी सारी हदें पार कर जाती हैं। जानिए किस राशि के लोग होते हैं सबसे ज्यादा घमंडी-

1. मेष-

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कहते हैं कि इस राशि के लोग अपना धैर्य जल्दी खो बैठते हैं। माना जाता है कि कई बार इस राशि के जातक अपनी गलतियों या कमियों को छिपाने के लिए घमंड का दिखावा करते हैं। कहते हैं कि इस राशि के लोग हर परिस्थिति का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं, लेकिन इनका घमंड सबसे आगे रहता है।

2.  मकर-

कहते हैं कि मकर राशि के जातकों में ईगो प्रॉब्लम सबसे ज्यादा होती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मकर राशि के लोग ईगो के कारण कई बार गलतियां कर बैठते हैं और इनकी कमी या गलतियां बताने पर भड़क जाते हैं। हालांकि इस राशि के जातक खुद को दयालु समझते हैं, जबकि यह अभिमानी होते हैं।

3. मिथुन- इस राशि के जातकों में आत्मविश्वास कूट-कूटकर भरा होता है। कहते हैं कि इस राशि के जातकों को ईगो इन्हें नीचे गिरा देता है। बुद्धिमान और समझदार होने के बावजूद भी इस राशि के जातक ईगो के आगे दूसरों को भाव नहीं देते हैं।

4. सिंह- कहते हैं कि सिंह राशि के जातकों में ईगो इतना ज्यादा होता है कि वह दूसरों को नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। यह लोगों का ध्यान खींचना चाहते हैं। माना जाता है कि इस राशि के जातक जल्दी गुस्सा भी हो जाते हैं।