आज से शुरू हो गया मंदिर के लिए निधि संग्रह समर्पण अभियान,

UP

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश में राम की नगरी अयोध्या में राम मंदिर के निधि समर्पण अभियान कार्यक्रम आज सारे देश में शुरू हो गया है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डा अनिल मिश्र ने अयोध्या में 51हजार रुपए का चेक मंदिर के लिए दान करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर संतों ने अभियान की सफलता को लेकर आशीर्वाद दिया। पहला चरण 31 जनवरी तक चलेगा जिसमें केवल उन लोगों से संपर्क किया जाएगा जो 2 हजार या इससे ज्यादा की धनराशि देने का संकल्प कर चुके हैं।

महानगर में 15 केंद्रों पर इस अभियान का उद्घाटन किया गया उसके धन संग्रह अभियान की टोलियां अपने अपने इलाके के लिए निकल पड़ी हैं।धन संग्रह टोलियों ने ऐसे संभावित लोगों की सूची तैयारी कर रखी है जो 2हजार से ज्यादा दान देने के लिए सक्षम हैं। अब धन संग्रह समितियों को रसीदों व कूपनों का वितरण भी शुरू हो गया है। वीएचपी सहित संघ परिवार के सभी फ्रंटल संगठन इससे जोड़े गए हैं । लेकिन धन संग्रह प्रभारी आर एस एस के पदाधिकारी ही बनाए गए हैं।

श्री राम जन्‍म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्‍ट के सदस्‍य डा अनिल मिश्र के मुताबिक लगातार चलने वाले इस अभियान के दूसरे चरण में 1 फरवरी से घर घर संपर्क अभियान चलेगा जिसमें 10 रू 100 रू व एक हजार रू के कूपनों से राम मंदिर के लिए धन संग्रह करने में करीब सवा लाख से ज्‍यादा टीमे पूरे देश मे करीब 60 लाख लोगों से संपर्क करने के लिए निकल पड़ेगी। इसको लेकर प्रांत वाइज जिला शहर ब्‍लाक व गांव स्‍तर तक कमिटियो का गठन किया गया है। सात से 10 कमिटियो को कलेक्‍शन प्रभारी से जोड़ा गया है। जिनको बैं‍क के कोड दिए गए हैं।

11 करोड़ परिवारों तक पहुंचने का अभियान

राम मंदिर ट्रस्‍ट के कोषाध्‍यक्ष स्‍वामी गोविंद देव गिरि के मुताबिक हालांकि मकर संक्रांति से 11करोड परिवारों तक पहुंचने का कार्यक्रम शुरू हो गया है। लेकिन लाख से लेकर करोड़ तक का सहयोग करने वालों से संपर्क करने का अभियान भी 1जनवरी से चला। ट्रस्‍ट वे संघ परिवार के प्रभावशाली पदाधिकारियों व सदस्‍यों ने 14 जनवरी से पहले कई प्रांतों में दौरा करके केवल उन दानकर्ताओं से संपर्क किया जिन्होंने लाख से करोड की धनराशि दान करने के लिए सामने आए है।

स्‍वामी गोविंद देव गिरि के मुताबिक करीब 30 करोड़ की समर्पण राशि के आफर उन्‍हें मिल चुके हैं। जिसमें कई बडे़ विजनेस संस्‍थान के लोग शामिल हैं । निधि संकल्प संपर्क अभियान में 4 लाख गांवो के 11 करोड़ परिवारों तक पहुंचने का लक्ष्‍य तय किया गया है। इस अभियान में वीएचपी सहित सभी हिंदू संगठनों को जोड़ा गया है।स्‍वामी गिरि ने बताया कि हालांकि कोई लक्ष्‍य इस अभियान में धन राशि जमा करने के लिए नही रखा गया है फिर भी उनका अनुमान है कि करीब 1हजार करोड़ की धनराशि दान में जमा हो जाएगी।

अयोध्या में है यह तैयारी
धन संग्रह में कोई फ्राड न होने पाए इसको लेकर ट्रस्‍ट पूरी सर्तकता बरत रहा है।10 रू 100 रू व 1 हजार रू के कूपन छप कर तैयार हैं। ।यह जनसंपर्क अभियान 15 जनवरी मकर संक्रांति से शुरू होने जा रहा है जो 27 फरवरी तक चलेगा।

राम मंदिर निर्माण धन संग्रह समितियों का गठन
इस अभियान से जुडे जिम्‍मेदार पदाधिकारी के मुताबिक जिला नगर ब्‍लाक व गांव स्‍तर पर राम मंदिर निर्माण धन संग्रह समितियो के गठन किया गया है। इस समिति के महानगर प्रभारी धीरेश्‍वर वर्मा के मुताबिक 15केंद्रों पर शुक्रवार को उद्घाटन के साथ निधि समर्पण संपर्क अभियान शुरू हो गया है।जिसमें संतों ने पहुंच कर आशिर्वाद दिया है।साथ ही सबसे मंदिर निर्माण में सहयोग करने की अपील की है।

10 हजार कार्यकर्ता जिले में
बताया गया कि संध परिवार के करीब 10 हजार कार्यकर्ताओं को इस अभियान में जोड़ा जा रहा है। बीजेपी के क्षेत्रीय मंत्री कमलेश श्रीवास्‍तव के मुताबिक इस अभियान में आज की युवा पीढ़ी को राम मंदिर आंदोलन की गाथा की जानकारी देने के लिए पत्रको के साथ राम मंदिर के माडल का चित्र भी सौंपा जाएगा।इसी के साथ समर्पित कार्यकर्ताओं का जन संग्रह का काम भी पूरा होगा।

ऐसा बना है सांगठनिक खाका
कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि अयोध्‍या महानगर व जिले के अलावा संगठन स्‍तर पर 15 नगरों 89 बस्तियों 11 ब्‍लाकों व 800 गांव पंचायतों के स्‍तर पर 21 से लेकर 11 सदस्‍यों की धन संग्रह समितियां गठित की गई हैं । जिनके प्रमुखों के साथ दो अन्‍य सदस्‍य साथ जाकर परिवारों से सहयेाग राशि कूपनों अथवा 1 हजार से बड़ी राशि को चेक हासिल करेगें। जिले में 30 लाख परिवारों से संपर्क साधने का लक्ष्‍य रखा गया है।