द कपिल शर्मा शो: अर्चना पूरण सिंह की ‘कुर्सी’ को लेकर मेकर्स कर सकते हैं कुछ बदलाव!

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) कपिल शर्मा का पॉप्युलर शो द कपिल शर्मा शो जल्द शुरू होने वाला है। शो के मेकर्स वापसी के लिए खूब तैयारियां कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच अर्चना पूरण सिंह की सीट को लेकर एक खबर आ रही है।

दरअसल, टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक अब जो शो की शूटिंग शुरू होगी उसमें ऑडियंस नहीं होगी। शूट के दौरान कम ही लोग सेट पर होंगे क्योंकि सभी सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करेंगे। वहीं अर्चना पूरण सिंह शो में दर्शकों के बीच बैठती थीं और अब जब कोई दर्शक नहीं होगा तो अर्चना की कुर्सी को लेकर मेकर्स कुछ प्लान कर रहे हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स प्लान कर रहे हैं कि या तो अर्चना के पीछे कुछ पोस्टर लगाएं या फिर मेकर्स अपनी टीम के लोगों को ही अर्चना के इर्द गिर्द बिठाएंगे ताकि कैमरा फ्रेम अच्छा दिखे।

टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा को आई बॉयफ्रेंड की याद, शेयर की यह फोटो

कपिल से यूजर ने की बदसलूकी

दरअसल, कपिल शर्मा ने हाल ही में कानपुर में एनकाउंटर में शहीद हुए 8 पुलिसकर्मियों को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा था, गुनहगारों को पकड़कर मार डालना चाहिए, तभी शहीदों की आत्मा को शांति मिलेगी।

कपिल के इस पोस्ट पर एक यूजर ने कॉमेडियन से  गलत तरीके से बात की और कहा कि सुशांत को लेकर भी ट्वीट करते।

कपिल ने उसी की भाषा में जवाब देते हुए लिखा कि अपना मुंह तभी खोलें जब आपके पास कोई उचित कारण हो।