- 8 जून तक नालों की सफाई का लक्ष्य:नगर निगम
- 3 दिनों में तक नालों के सिल्ट की सफाई और 8 जून तक शहर के सभी नालों की सफाई का लक्ष्य जोनल अधिकारियों और नगर अभियंताओं को दिया गया
(www.arya-tv.com)बारिस को देखते हुए नगर निगम द्वारा एक विशेष बैठक आयोजित की गयी। जिसमें 8 जून तक नालों की सफाई और सिल्ट सफाई का कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य तय किया गया। जिसमें सभी जोनल अधिकारी और नगर अभियंता को इसकी जिम्मेदारी दी गयी। नगर निगम के आयुक्त डॉ.इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि नालों की सफाई के कार्य को पूर्ण गति देने के लिए एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया था। जिसकी अध्यक्षता महापौर श्रीमति संयुक्ता भाटिया ने की। जिसमें अगले 3 दिनों में नालों के सिल्ट की सफाई और 8 जून तक शहर के सभी नालों की सफाई का लक्ष्य जोनल अधिकारियों और नगर अभियंताओं को दिया गया।
बैठक में प्रमुख बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने को कहा:
- नाला सफाई एवं सिल्ट की सफाई का कार्य हर हाल में 8 जून से पहले हो जाना चाहिए।
- मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार अगले 3 दिन में शहर में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए नाले से निकली सभी सिल्ट उठ जानी चाहिए।जिससे जलभराव की स्थिति शहर में ना उत्पन्न हो एवं जनता को कोई परेशानी ना उठानी पड़े।
- जिस बाढ़ पम्पिंग स्टेशन में बिजली कनेक्शन नहीं है वहाँ तत्काल कनेक्शन कराएं।
- नाले एवं सिल्ट के सफाई की जिम्मेदारी जोनल अधिकारी एवं एक्स.सी. एन की होगी।
- उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जहाँ कहीं भी जलभराव की सूचना मिले तत्काल उसपर कार्यवाही करें।इसमें कही से भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
- नाले की सफाई में किसी भी प्रकार के संसाधनों की कमी नही आनी चाहिए चाहे वह मशीन हो या कर्मचारी हो।
सभी जोनल अधिकारियों ने अपने जोन में नाला सफाई की प्रगति का विवरण प्रस्तुत किया
ज़ोन 1– कुल नालियां 68 (साफ-42 प्रगति-26), ज़ोन 2– कुल नालियां 110 (साफ-105 प्रगति-05), ज़ोन 3– कुल नालियां 209 (साफ-183 प्रगति-26), ज़ोन 4– कुल नालियां 112 (साफ-94 प्रगति-18), ज़ोन 5– कुल नालियां 133 (साफ-124 प्रगति-09), ज़ोन 6– कुल नालियां 169
(साफ-166 प्रगति-03), ज़ोन 7– कुल नालियां 70 (साफ-40 प्रगति-30), ज़ोन 8– कुल नालियां 122 (साफ-108 प्रगति-14)
इस बैठक में महापौर संग नगर आयुक्त डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी,अपर नगर आयुक्त अमित कुमार,अपर नगर आयुक्त डॉ. अर्चना द्विवेदी, अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार, मुख्य अभियंता(सिविल)मनीष सिंह, मुख्य अभियंता (वि/या)राम नगीना त्रिपाठी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रावत, सभी जोनों के नगर अभियंता एवं जोनल अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।