कांवड़ यात्रा से ठीक पहले कांवड़ मार्ग पर पहचान अभियान चलाकर सुर्खियों में आने वाले स्वामी यशवीर जी महाराज बुधवार (16 जुलाई) को मुजफ्फरनगर का हृदय स्थल कहे जाने वाले शिव चौक पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने-अपने गंतव्य को जाने वाले लाखों करोड़ों शिवभक्त कावड़ियों पर पुष्प वर्षा की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए स्वामी यशवीर जी महाराज ने सपा सांसद राजीव राय को मूर्ख बताया.
दरसअल सपा सांसद राजीव राय द्वारा कांवड़ियों को बेरोजगार बताने पर यूपी की राजनीति में विवाद छिड़ा हुआ है. जिसको लेकर कांवड़ यात्रा में सुर्खियों पर चल रहे मुजफ्फरनगर जनपद स्थित योग साधना आश्रम के महंत स्वामी यशवीर जी महाराज ने राजीव राय के बयान पर कहा कि कुछ लोगों ने अपनी सस्ती राजनीति करने के लिए सनातन धर्म के प्रति तरह-तरह की बातें करना प्रारंभ कर दिया है. लेकिन सनातन धर्म के अलावा अगर ये लोग किसी दूसरे मजहब के संबंध में एक शब्द कहकर के बताएं तो उनका जीना हराम हो जाएगा और जो इस तरह की बातें करते हैं वह एक नंबर के या तो मूर्ख है या कोई स्वार्थी है.
स्वामी जी ने कहा कि अपने इस वक्तव्य से है अपना स्वार्थ सिद्ध करना चाहते हैं लेकिन वह ध्यान रखें यह परमात्मा की पूजा का विषय है. परमात्मा के विषय में जो इस तरह की बातें करेगा परमपिता परमात्मा उसको अवश्य ही सजा देंगे अब वह सजा प्राप्त करने के लिए तैयार रहे.
सस्ती राजनीति करने के लिए सनातन धर्म के प्रति तरह तरह की बातें करते हैं
स्वामी यशवीर जी महाराज की मानें तो हां देखिए हमारे कांवड़ लाने वाले शिव भक्त हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर आ रहे हैं और यह बड़े ही शांतिपूर्वक तरीके से आ रहे हैं. भक्ति भावना उनके मन में है तो हम सबका कर्तव्य बनता है, भक्ति भावना से कांवड़ लाने वाले सभी शिव भक्तों का उत्साह वर्धन करने के लिए पुष्प वर्षा करें. हमने सभी शिव भक्तों पर आज मुजफ्फरनगर के इस हृदय स्थल शिव मूर्ति पर पुष्प वर्षा की सभी सनातन धर्म के लोगों ने मिलकर के देखिए कुछ लोगों ने अपनी सस्ती राजनीति करने के लिए सनातन धर्म के प्रति तरह तरह की बातें करना प्रारंभ कर दिया है.
वह एक नंबर के या तो मूर्ख है या वह कोई स्वार्थी
स्वामी यशवीर जी महाराज ने कहा उनसे ही पूछना चाहिए सनातन धर्म के अलावा किसी दूसरे मजहब के संबंध में एक शब्द कहकर के तो बताएं उसका जीना हराम हो जाएगा. लेकिन जो इस तरह की बातें करते हैं वह एक नंबर के या तो मूर्ख है या वह कोई स्वार्थी हैं. इस वक्तव्य से वह अपना स्वार्थ सिद्ध करना चाहते हैं लेकिन वह ध्यान रखें यह परमपिता परमात्मा की पूजा का विषय है पूजा के विषय में जो इस तरह की अनर्गल बातें करेगा. परम पिता परमात्मा उसको अवश्य ही सजा देंगे और वह सजा प्राप्त करने के लिए तैयार रहे.