इंडोनेशिया में भूकंप के तेज झटके

International

(www.arya-tv.com)हांगकांग। इंडोनेशिया के तेरनाते में रविवार को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किये गए।अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण केंद्र के अनुसार तेरनाते से 132 किलोमीटर दूर उत्तर-पश्चिमी दिशा में रिक्टर पैमाने पर 5.9 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गए। केंद्र के मुताबिक भूकंप ग्रीनविच मीन टाइम के अनुसार रत 12 बजकर 10 मिनट पर आया।
भूकंप का केंद्र 1.6784 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 126.5854 डिग्री पूर्वी देशांतर में जमीन की सतह से 26.59 की गहराई में स्थित था।