इलाज में मिली मदद तो महिला ने सोनू सूद को कह दिया फरिश्ता, वीडियो देखकर एक्टर के भी निकल पड़े आंसू

Fashion/ Entertainment Health /Sanitation

(www.arya-tv.com)पिछले साल लॉकडाउन के दौरान हजारों प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाकर मसीहा बने सोनू सूद हाल ही में रियलटी शो ‘डांस दीवाने’ के सेट पर मेहमान बनकर पहुंचे। इस दौरान उनकी आंखों में तब आंसू आ जाए जब एक गरीब परिवार ने उन्हें समय पर मदद पहुंचाने के लिए फ़रिश्ता कह दिया।

दरअसल, हाल ही में सोनू ने भारती नाम की गंभीर रूप से बीमार महिला को नागपुर से एयरलिफ्ट करवाते हुए हैदराबाद पहुंचाया था ताकि उसे सही समय पर इलाज मिल जाए और वो बच जाए। शो में भारती के परिवार का वीडियो दिखाया गया जिसमें उनकी मां इमोशनल हो गई और उन्होंने रोते हुए कहा, सोनू सर हमारे लिए फ़रिश्ता है, यह सुनकर सोनू भी रो पड़े।

मदद के लिए गुहार लगा रहे लोग

इस कोरोनाकाल में सोनू मसीहा बनकर उभरे हैं। पिछले साल से उन्होंने मददगारों को मदद देने का जो सिलसिला शुरू किया है वो अब तक नहीं थमा है। पिछले दिनों सोनू सूद ने अपनी सोशल मीडिया स्टोरी के जरिए बताया था कि उन्होंने जरूरतमंदों को रेमडेसिविर और इंदौर में 10 ऑक्सीजन सिलेंडर भिजवाए हैं। इसके अलावा उन्होंने कुछ दिन पहले सेंट्रल गर्वनमेंट से ऑफलाइन एग्जाम्स को कैंसल करने की मांग भी की थी। इसके बाद जब सीबीएसई ने 10वीं की परीक्षा रद्द और 12वीं की परीक्षा टाली तो सोनू ने खुशी जाहिर की थी।

एक्टर ने हाल ही में जताई थी लाचारी

सोनू ने हाल ही में कोविड मरीजों के लिए बेड्स और दवाइयां मुहैया न करा पाने पर लाचारी जताई थी। उन्होंने लिखा था, “मैंने सुबह से अपना फोन नहीं रखा है। देशभर से हॉस्पिटल, बेड्स, दवाओं, इंजेक्शंस के लिए हजारों कॉल आ चुके हैं और अब तक मैं उनमें से कईयों को यह उपलब्ध नहीं करा पा रहा हूं। लाचार महसूस कर रहा हूं। स्थिति डरावनी है। प्लीज घर में रहें, मास्क पहनें और खुद को संक्रमण से बचाएं।”