(www.arya-tv.com)70 और 80 के दशक की राइटर जोड़ी सलीम-जावेद की जिंदगी पर बेस्ड डॉक्युमेंट्री ड्रामा को बॉलीवुड के तीन दिग्गज बैनर मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। ये तीनों सलमान खान फिल्म्स, एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी फिल्म्स हैं। इनमें से पहला प्रोडक्शन हाउस सुपरस्टार सलमान खान का, दूसरा फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी का और तीसरा रीमा कागती का है। इस डॉक्युमेंट्री ड्रामा का टाइटल ‘एंग्री यंगमैन’ होगा। नम्रता राव इसे निर्देशित करेंगी, जो इससे पहले ‘ओए लकी लकी ओए’, ‘इश्किया’ और ‘कहानी’ के लिए बतौर एडिटर काम कर चुकी हैं। डॉक्युमेंट्री ड्रामा में सलीम खान और जावेद अख्तर के साथ अमिताभ बच्चन के इंटरव्यू भी शामिल किए जाएंगे, जिनकी कामयाबी के पीछे राइटर जोड़ी का बहुत बड़ा हाथ है।
2 जुलाई को भारत में रिलीज हो सकती है ‘द कॉन्ज्यूरिंग : द डेविल मेड मी डू इट’
हॉलीवुड की सुपरनेचुरल फिल्म ‘द कॉन्ज्यूरिंग : द डेविल मेड मी डू इट’ की रिलीज डेट सामने आ गई है। रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो फिल्म 2 जुलाई को भारत में रिलीज हो सकती है। वेरा फार्मिगा और पैट्रिक विल्सन स्टारर यह फिल्म ज्यादातर मार्केट में 4 जून को रिलीज हो चुकी है। हालांकि, कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते इंडिया में सिनेमाघर बंद थे। इसलिए इसे यहां रिलीज नहीं किया जा सका। फिल्म 2013 में आई ‘द कॉन्ज्यूरिंग’ फ्रेंचाइजी की तीसरी, जबकि ‘द कॉन्ज्यूरिंग’ यूनिवर्स की आठवीं फिल्म है, जिनमें ‘एनाबेल’ और ‘द नन’ जैसी फिल्में शामिल हैं।