क्या है Remote Voting जिसपे Modi Sarkar कर रही काम !

# ## National

(www.arya-tv.com) आज कल फिर से चुनाव का मौसम आ गया है जहां एक तरफ गुजरात में चुनाव है  वही हिमांचल और दिल्ली में एमसीडी के चुनाव में होने वाले है ! चलिए आज हम आपको बताते हैं Remote Voting फैसिलिटी के बारे में जो सरकार NRI के लिए शुरू करने के लिए विचार कर रही है  यूं तो कानूनन वोट देने के लिए  वोटर  को   पोलिंग बूथ पर मौजूद रहना ही होता है इससे केवल सर्विस वोटर्स को छूट मिली हुई है  सर्विस वोटर यानी कि चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारी, सेना के जवान, या विदेशों में काम करने वाले सरकारी अधिकारी,  इलेक्ट्रॉनिकली या पोस्ट के जरिए वोट दे सकते हैं!

लेकिन जल्द ही एन आर आई और  विदेशों में रह रहे प्रवासी जहां रह रहे होंगे वहीं से वोट दे सकते हैं इसके लिए रिमोट वोटिंग पर काम किया जा रहा है.

 आपको याद दिला दें  इस विषय में सुप्रीम  कोर्ट में  2013 में एक याचिका भी डाली गई थी अब इसी विषय में सरकार की ओर से अटॉर्नी जनरल ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था की सरकार एन आर आई और  प्रवासी मजदूरों को भी  इलेक्टरल प्रोसेस का हिस्सा बनाने के लिए काम कर रही है! उन्होंने बताया था कि इन्हें वोटिंग का अधिकार देने के लिए संसद में बिल भी लाया गया था लेकिन वह पास नहीं हो सका! लेकिन सरकार  इस ओर काम कर रही है !

 अब सरकार की ओर से भरोसा मिलने के बाद चीफ जस्टिस यूयू ललित और जस्टिस बेला त्रिवेदी की बेंच ने इन याचिकाओं पर सुनवाई बंद करने का आदेश दिया है !

चलिए  आपको बताते हैं कि क्या है रिमोट वोटिंग  दरअसल पीपल रिप्रेजेंटेशन एक्ट 1951 की धारा  20a कहती है कि वोट देने के लिए व्यक्ति को पोलिंग स्टेशन पर जाना ही होगा मतलब यह कि आप पोलिंग स्टेशन जाकर ही वोट डाल सकते हैं अगर आप सर्विस वोटर तो आप पोस्ट के जरिए वोट  दे सकते है

 वही चुनाव आयोग ने बताया है एन आर आई को रक्षा कर्मियों की तर्ज पर ई बैलट से वोट देने के लिए नियमों में बदलाव करने की जरूरत होगी! Remote Voting का मतलब यह है कि आप जहां भी हैं वही वोट डाल सकते हैं लेकिन अभी ऐसा नहीं है आपका नाम जिस भी विधानसभा वोटर लिस्ट में होगा वहां के पोलिंग बूथ पर जाकर ही वोट देना होगा! जबकि सर्विस वोटर इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलट सिस्टम यानि ETPBS  के जरिए वोट डाल सकते हैं अगर यही सिस्टम अनारा इसके लिए भी हो जाए तो वह भी वोट डाल सकते  है !

 अब सवाल यह है कि अभी NRI इसको वोटिंग का अधिकार नहीं है  चुनाव आयोग के मुताबिक एनआरएआई अपना वोटर आई कार्ड बनवा सकते हैं वोट दे सकते हैं लेकिन उसके लिए उन्हें भारत आना होगा लेकिन अभी पोस्टल बैलट या रिमोट वोटिंग पर काम किया  जा रहा है !  अगर ऐसा होता है करोड़ों लोगों को फायदा होगा 2011 की जनगणना के आंकड़े बताते हैं भारत में 46 करोड़ लोग प्रवासी थे लगभग ढाई करोड़ से ऊपर एन आर आई अगर रिमोट वोटिंग की सुविधा मिलती है यह लोग भी वोट  दे सकते है !