22 अप्रैल को लॉन्च होगा रिलयमी 8 5G, 20 हजार रु से कम हो सकती है कीमत

Technology

(www.arya-tv.com)  रियलमी भारतीय बाजार में तेजी से ग्रोथ करने वाली कंपनी बन चुकी है। 2020 के आखिरी क्वार्टर में कंपनी का मार्केट शेयर 15% से भी ज्यादा रहा। वहीं, टॉप-5 कंपनियों में वो चौथे स्थान पर रही। ऐसे में अब कंपनी सस्ते 5G स्मार्टफोन की दम पर अपना मार्केट शेयर बढ़ाना चाहती है। कंपनी 22 अप्रैल को रियलमी 8 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। फ्लिपकार्ट ने इसका टीजर जारी कर दिया है।

रियलमी 8 5G में स्मार्टफोन में मीडियाटेक का नया डाइमेंसिटी 700 5G चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। कंपनी ने इस खास भारतीय बाजार के लिए डिजाइन किया है। वहीं, इसकी कीमत भी कम होगी। यानी रियलमी 8 5G स्मार्टफोन की कीमत 20,000 रुपए से कम हो सकती है।

रियलमी 8 5G का स्पेसिफिकेशन

बीते सप्ताह कंपनी ने थाइलैंड में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें रियलमी 8 5G को 21 अप्रैल को लॉन्च करने की बात कही थी। ऐसा माना जा रहा है कि इस फोन में कंपनी 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दे सकती है। साथ ही, इसमें 8GB तक रैम और एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलेगा। कंपनी अपना रियलमी UI 2.0 इंटरफेस भी देगी। वहीं, इसमें 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है।

मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 5G की खास बातें

  • ये प्रोसेसर 90Hz डिस्प्ले को सपोर्ट करता है। ये हाई रेजोल्यूशन फुल HD+ डिस्प्ले और अल्ट्रा-फास्ट रिफ्रेशन रेट को सपोर्ट करता है। इससे स्क्रॉलिंग और गेमिंग के दौरान यूजर को अच्छा एक्सपीरियंस मिलेगा।
  • ये 64 मेगापिक्सल वाले मल्टी कैमरा को सपोर्ट करता है। मीडियाटेक का कहना है कि ये फोन की बैटरी लाइफ भी इम्प्रूव करेगा। ये मल्टी वॉइस असिस्टेंट को भी सपोर्ट करता है।