- शुक्रवार सुबह से शाम तक आसमान कहर बनकर बरसा
- रिहायशी इलाकों से लेकर बाजार तक पानी में डूब गए
(www.arya-tv.com) राजस्थान की राजधानी जयपुर में लगातार बारिश के कारण आम जिंदगी बुरी तरह प्रभावित हुई है। शहर के कई हिस्सों में कारें बहती नजर आईं तो कहीं लोग गले तक पानी में डूबे हुए थे। बारिश के कारण 4 लोगों की मौत हो गई है। वहीं दो लोग लापता बताये जा रहे हैं।
शहर की रिहायशी बस्तियों से लेकर बाजार तक में पानी भरा हुआ है। जयपुर के चारदीवारी, परकोटे जैसे इलाकों में पानी का बहाव नदी जैसा दिख रहा था।कानोता बांध में पानी के तेज बहाव में बोलेरो बह गई। इसमें एक महिला और बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई। जिले के जमवारामगढ़ में सबसे ज्यादा 10 इंच बारिश हुई। बारिश आफत बनकर आई और किसी को संभलने का मौका ही नहीं दिया। बरसात में कई कच्चे मकान ढह गए।कुछ जगहों पर पानी का बहाव इतना तेज था कि, दो लोग बह गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें किसी तरह से बचाया।
बारिश के बाद की आफत, जमा हुई मिट्टी
बारिश के पानी में जलमग्न हुए कई इलाकों में कई फीट तक मिट्टी जमा हो गई है, जिससे कई वाहन नीचे दब गए हैं। लोगों ने मिट्टी हटाकर वाहन निकाले हैं। ऐसी बारिश 1981 में हुई तब भी ऐसा ही मंजर था।